संतोषी माता पूजा और यज्ञ का शुभारंभफोटो नंबर-6 व 7, कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु व कुंवारी कन्या– कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई 2751 कुंवारी कन्या– भक्तिमय माहौल में झूम रहे श्रद्धालु– 9 वर्ष से हो संतोषी माता पूजा का हो रहा आयोजनप्रतिनिधिरून्नीसैदपुर : प्रखंड के मझौली उर्फ भन्नुडीह में आयोजित संतोषी माता पूजा व यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की 2751 कुंवारी कन्या शामिल हुई. कन्याओं ने कटौझा बागमती नदी के उत्तराहिणी धारा से कलश में जल भर कर मझौली उर्फ भन्नुडीह स्थित महारानी स्थान यज्ञ स्थल के पास पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान बैंड बाजा व ध्वनि विस्तारक यत्र पर बज रहे संतोषी माता के भक्ति गीत व जयकारा ने पूरे क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बना दिया था. संतोषी मां पूजा की समाप्ति आगामी 4 दिसंबर को होगी. जय मां संतोषी पूजा समिति मझौली उर्फ भन्नुडीह के सचिव विश्वनाथ पूर्वे के अनुसार संतोषी माता की पूजा का यह 9 वां वर्ष है. पूजा स्थल पर विद्वान संतों के प्रवचन, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी व्यवस्था की गयी है. पूजा स्थल पर मेला की व्यवस्था कर खान-पान व घरेलू सामग्री की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया है. शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर पूर्वे, सचिव विश्वनाथ पूर्वे, सदस्य शिवजी साह, विंदेश्वर राय, कृष्णदेव पंजियार, कैलाश पूर्वे, सुदिष्ट पूर्वे, वैदेही साह, रघुनाथ पंजियार व संजीत ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शांति व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय रहे. प्रशासन की ओर से अवर निरीक्षक केएम यादव सशस्त्र बलों के साथ शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शामिल थे.
संतोषी माता पूजा और यज्ञ का शुभारंभ
संतोषी माता पूजा और यज्ञ का शुभारंभफोटो नंबर-6 व 7, कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु व कुंवारी कन्या– कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई 2751 कुंवारी कन्या– भक्तिमय माहौल में झूम रहे श्रद्धालु– 9 वर्ष से हो संतोषी माता पूजा का हो रहा आयोजनप्रतिनिधिरून्नीसैदपुर : प्रखंड के मझौली उर्फ भन्नुडीह में आयोजित संतोषी माता पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement