नदारद चल रहे पदाधिकारी पर कार्रवाई तय विगत कई माह से मुख्यालय से नदारद हैं बीपीआरओ
सीतामढ़ी : बथनाहा के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जयप्रकाश साह विगत कई माह से मुख्यालय से नदारद चल रहे हैं. सरकार ने श्री साह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया है. क्या है मुख्य आरोप बीपीआरओ श्री साह पर मुख्यालय से गायब रहने, प्रभार ग्रहण नहीं करने, पैक्स चुनाव की अनदेखी करने, स्पष्टीकरण नहीं सौंपने, योगदान के संबंध में गलत जानकारी देने समेत अन्य आरोप हैं.
विभागीय कार्रवाई के लिए एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम को अधिकृत किया गया है. क्या है पूरा मामला श्री साह बिना प्रभार ग्रहण किये 13 जून 15 से ही प्रखंड मुख्यालय से गायब हैं. पैक्स चुनाव के दौरान भी उनकी काफी खोजबीन की गयी, पर वे नहीं मिल सके थे. साथ ही उनके द्वारा बीडीओ को कोई पत्र नहीं भेजा गया.
काफी समय बाद वे प्रखंड में योगदान करने गये, पर वहां योगदान नहीं लिया गया. इससे पूर्व बीडीओ डीएम को पत्र भेज श्री साह की लापरवाह कार्यशैली से अवगत करा चुके थे. श्री साह ने बाद में विभागीय कार्यालय पटना को पत्र भेज बताया कि वे अस्वस्थ हैं और योगदान देने की स्थिति में नहीं हैं. उसके बाद वह दोबारा गायब हो गये.
जिला से लेकर राज्य स्तर के अधिकारी श्री साह का पता लगाते रहे, लेकिन जब उनकी कोई खोज-खबर नहीं मिली तो विभाग द्वारा विज्ञापन निकाला गया. विज्ञापन में श्री साह को सात दिन के अंदर मुख्यालय में योगदान करने को कहा गया. डीएम द्वारा भी सरकार को श्री साह के खिलाफ पत्र भेजा गया था.