25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर लगाम नहीं तो करेंगे आंदोलन : सांसद

अपराध पर लगाम नहीं तो करेंगे आंदोलन : सांसद फोटो नंबर- 1 प्रेस वार्ता में मौजूद सांसद राम कुमार व अन्य प्रेसवार्ता में बोले स्थानीय सांसद राम कुमार शर्मा. सीतामढ़ी. सूबे की जनता को यह उम्मीद था कि नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने के बाद सुशासन की सरकार की स्थापना होगी. नियम-कानून का सख्ती […]

अपराध पर लगाम नहीं तो करेंगे आंदोलन : सांसद फोटो नंबर- 1 प्रेस वार्ता में मौजूद सांसद राम कुमार व अन्य प्रेसवार्ता में बोले स्थानीय सांसद राम कुमार शर्मा. सीतामढ़ी. सूबे की जनता को यह उम्मीद था कि नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने के बाद सुशासन की सरकार की स्थापना होगी. नियम-कानून का सख्ती से पालन होगा. अपराध पर लगाम लगेगा, पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. चारों तरफ अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आपराधिक गतिविधि तेज होता जा रहा है. प्रशासन उदासीन हैं. लालू जी के समर्थन से सरकार बनते ही जंगल राज दिखने लगा है. पुलिस का भय अपराधियों के जेहन से निकलता जा रहा है. उक्त बातें स्थानीय सांसद राम कुमार शर्मा ने बुधवार को डुमरा रोड स्थित परिसदन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर कही. कहा, जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. कुछ लोगों से जानकारी मिली है पुलिस प्रशासन उदासीन है. शिकायत करने पर नहीं सुना जा रहा है. अगर स्थिति में बनी रही तो उनके द्वारा जनांदोलन किया जायेगा. बॉर्डर एरिया में लगातार डकैती सांसद ने कहा कि परिहार प्रखंड के नेपाल बॉर्डर एरिया में एक माह के अंदर चार-पांच बड़ी डकैती की घटना घटी है. हाल में रीगा थाना क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी गयी. गत दिन अपराधियों द्वारा पूर्व सांसद के पेटोल पंप के कर्मी को दिन दहाड़े गोली मार कर 12 लाख रुपये लूट लिया गया और पुलिस अब तक इन मामलों में कुछ नहीं कर पायी है. इससे यह प्रतीत होता है कि जंगल राज का आगाज हो गया है, पर यह दुखद है. आम लोगों के उम्मीद पर पानी फिर रहा है. ऐसे घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. घर-घर पहुंचेगी बिजली सांसद ने कहा, गांव-गांव व घर-घर बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से व पीएम नरेंद्र मोदी के सपना को साकार करने के लिए जिले में दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. जल्द घर-घर बिजली उपलब्ध कराया जायेगा. बताया उनके द्वारा स्वीकृत 66 योजनाओं में 5.34 करोड़ की राशि विमुक्त की गयी है और 75 नयी योजनाओं को स्वीकृति दिया गया है. शीघ्र ही कार्य पूरा होने पर विकास दिखेगा. एक सवाल पर सांसद ने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें राशि पड़ी हुई. राज्य सरकार के उदासीनता के चलते कार्य बाधित है. शीघ्र कार्य शुरू होगा सांसद ग्राम योजना की चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इसके लिए अलग से फंड निर्धारित नहीं है. सरकारी योजनाओं के तहत कार्य को मूर्त रूप देना है. तीन बड़ी व विभिन्न छोटी-छोटी योजनाओं की स्वीकृति मिली है. शीघ्र कार्य शुरू होगा. मौके पर पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता मोहन कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा, प्रवीण कुमार, अमित सहाय, अवधेश कुशवाहा व श्याम बिहारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें