18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास को तरस रहे भलही गांव

विकास को तरस रहे भलही गांवग्रामीणों ने बैठक कर स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति का किया गठन सीतामढ़ी. बथनाहा प्रखंड के भलही में मंगलवार को गांव के समुचित विकास को ले ग्रामीणों की एक विशेष बैठक अशोक मेहता की अध्यक्षता में सुजीत मेहता के आवास पर हुई. वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से यह गांव […]

विकास को तरस रहे भलही गांवग्रामीणों ने बैठक कर स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति का किया गठन सीतामढ़ी. बथनाहा प्रखंड के भलही में मंगलवार को गांव के समुचित विकास को ले ग्रामीणों की एक विशेष बैठक अशोक मेहता की अध्यक्षता में सुजीत मेहता के आवास पर हुई. वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से यह गांव राजनैतिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से उपेक्षित रहा है. गांव में गंदगी, गरीबी, अशिक्षा व कुव्यवस्था का साम्राज्य रहा है. इसके लिए ग्रामीण त्याग करने को संकल्पित हैं.ग्राम विकास समिति का गठन3500 आबादी वाले गांव में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. अब तक जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की ओर से इस गांव के विकास के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया गया. लिहाजा गांव के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने ‘स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति’ का गठन कर ग्रामीणों द्वारा गांव का समुचित विकास करने का निर्णय लिया गया है. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से संजय पाठक को संयोजक, राम प्रसाद राय को उप संयोजक, सत्य नारायण सिंह को लेखापाल, कैलाश ठाकुर, राम दयाल महतो व मो नजीर को कोष संचालक की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं.प्रतिमाह सहयोग का निर्णयबैठक में ग्रामीणों ने प्रतिमाह अपने निजी कोष से सहयोग राशि के रूप में 500 से दो हजार रुपये तक जमा कर कोष निर्माण का निर्णय लिया. संयोजक संजय पाठक ने बताया कि इस राशि से गांव में पुस्तकालय का निर्माण कराने, प्रत्येक परिवार के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पढ़ाई के खर्च में सहयोग करने, जरूरत मंद को इलाज में सहयोग करने, शराब बिक्री पर रोक लगाने व गांव में महाविद्यालय की स्थापना कराने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर देवेंद्र सिंह, मनीष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह, नागेंद्र प्रसाद साह, ललन राय, रामविश्वास राय, बैद्यनाथ साह, डाॅ बैजू, नागेश्वर सिंह, कामेश्वर राय व निरंजन ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें