बथुआरा पंचायत मुखिया के घर से दो लाख की चोरी नगर थाना के बसवरिया स्थित आवास पर हुई चोरी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के नया टोला, बसवरिया स्थित परिहार प्रखंड के बथुआरा पंचायत के मुखिया राम कैलाश साह के घर से बीती रात अज्ञात चोरों ने नगद, आभूषण व कीमती कपड़ा समेत करीब दो लाख की चोरी कर ली गयी है. घटना की सूचना पर मेहसौल ओपी प्रभारी सैफ अहमद खान दल-बल के साथ घटना का जायजा लिया.
मुखिया पुत्र रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया है कि चोर दीवार कूद कर आंगन में प्रवेश किया व मुख्य द्वार का दरवाजा को आरी से काट कर विभिन्न कमरों से चोरी कर ली है. मुखिया पुत्र रंजीत कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.