जख्मी कर रूपये की छिनतई
सीतामढ़ी : शहर के गोविंद मंदिर के समीप रिंग बांध पर ससुराल जा रहे एक व्यक्ति को कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर रुपये छीन लिया. जख्मी थाना क्षेत्र के कांटा चौक निवासी उपेंद्र राउत को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पीड़ित ने नगर पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है,
जिसमें कोट बाजार निवासी आकाश राउत समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है. बताया है कि वह शुक्रवार की शाम अपना तनख्वाह लेने के बाद जानकी स्थान स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान गोविंद मंदिर के समीप आरोपितों ने घेर कर लाठी-डंडा से प्रहार कर हाथ का कुल्हा तोड़ दिया व जेब से तनख्वाह का 6200 रुपये छीन कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.पूर्व विवाद में जख्मी कियासीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में पूर्व के विवाद में लाठी-डंडे से प्रहार कर स्थानीय हसनैन कुरैशी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया है, जिसमें स्थानीय शेख अनवारुल, शेख छोटे, इस्ताक शेख व मुन्नी खातून को आरोपित करते हुए 20 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है.