17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्मिाण के इंतजार में हैं स्यूलिस गेट

निर्माण के इंतजार में हैं स्यूलिस गेट फोटो नंबर- 5 ध्वस्त स्यूलिस गेट वर्ष 1981 में बना तीनों स्यूलिस गेट वर्ष 83 में हुआ ध्वस्तरीगा. किसानों की फसल को समय पर व पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्यूलिस गेट का निर्माण कराया गया था, पर इससे किसानों […]

निर्माण के इंतजार में हैं स्यूलिस गेट फोटो नंबर- 5 ध्वस्त स्यूलिस गेट वर्ष 1981 में बना तीनों स्यूलिस गेट वर्ष 83 में हुआ ध्वस्तरीगा. किसानों की फसल को समय पर व पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, को लेकर प्रखंड क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्यूलिस गेट का निर्माण कराया गया था, पर इससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिला. दो वर्ष बाद ही बाढ़ में तीनों स्यूलिस गेट के बगल की दीवार ध्वस्त हो गयी और यह बेकार हो गया. यह बात करीब 33 वर्ष पूर्व की है. हर स्तर पर संवेदनहीनता उक्त तीनों स्यूलिस गेट को चालू कराने के प्रति हर स्तर पर संवेदनहीनता बरती गयी है. न तो सरकार और न ही विभाग ने स्यूलिस गेट की सुधी ली. जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं हुए. विभिन्न स्तरों पर प्रखंड से संबंधित कई गंभीर मामले उठाये गये, पर स्यूलिस गेट का मामला किसी ने नहीं उठाया. प्रखंड क्षेत्र की एक बड़ी आबादी गन्ना पर निर्भर है और अधिकांश की शिकायतें सिर्फ गन्ना के भुगतान व गन्ना के बारे में ही रहती है. किसान संगठनों ने भी स्यूलिस गेट को चालू कराने के लिए अब तक कोई आवाज नहीं उठाया है. 81 में बना था स्यूलिस गेट वर्ष 1981 में बागमती नदी की पुरानी धार में क्रमश: कुसमारी, नजरपुर व पोशुआ पटनिया में स्यूलिस गेट बनाया गया था. एक के निर्माण पर करीब 36 लाख रुपये खर्च हुए थे. स्यूलिस गेट से किसानों को एक बार पटवन का लाभ मिला था. वर्ष 1983 में आयी बाढ़ से तीनों गेट का नक्शा बिगड़ गया. बाद में उसकी मरम्मत की मांग उठायी गयी, पर किसी ने नहीं सुनी. 30 गांवों को मिलेगा लाभ कुसमारी गांव के दिलचंद महतो, महिचंद महतो, बराहीं के रामबाबू सिंह व ब्रजकिशोर सिंह बताते हैं कि तीनों स्यूलिस गेट के बन जाने पर प्रखंड के 30 गांवों के अलावा परसौनी प्रखंड के भी कई गांवों के किसानों को पटवन का लाभ मिलेगा. अब लोगों को नये विधायक अमित कुमार टुन्ना से आशा है कि वे किसानों के हित में तीनों स्यूलिस गेट की मरम्मत के लिए विधानसभा में व सरकार के समक्ष मामला उठायेंगे. सांसद का है कहना सांसद रमा देवी ने बताया कि स्यूलिस गेट के मरम्मत के लिए विभाग व सरकार को कई बार पत्र लिखा गया. दुबारा प्राक्कलन बनने के बाद हीं काम होना संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें