बाजपट्टी, सीतामढ़ीः वाहन लुटेरों के गिरोह ने ट्रक लूट के लिए चालक की गोली मार कर हत्या कर दी. ट्रक लूट कर भाग रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. लुटेरों को ट्रक छोड़ कर भागना पड़ा. बाद में खलासी ने पूरा घटनाक्रम बताया. चालक का शव ट्रक के केबिन से ही बरामद किया गया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव का रहनेवाला जितेंद्र साह ट्रक चालक था. वह खलासी सुनील कुमार के साथ आलू लदा ट्रक शेष पेज 15 पर
चालक की हत्या..
लेकर नेपाल गया था. ट्रक सुरसंड के रहनेवाले ताजुद्दीन अंसारी का है. जितेंद्र ने ट्रक में आलू उत्तर प्रदेश से भरा था. उसे लेकर नेपाल के मलंगवा गया था. वहां पर आलू उतार कर वापस सीतामढ़ी की ओर आ रहा था. खलासी सुनील कुमार का कहना है, इसी बीच जितेंद्र के मोबाइल पर किसी ने फोन किया. फोन करनेवाले व्यक्ति ने कहा, मैं सोनबरसा बस स्टैंड पर हूं. हमें भी सीतामढ़ी चलना है.
सोनबरसा पहुंचने के बाद जितेंद्र ने उक्त व्यक्ति को फोन करके बुलाया. इसी बीच तीन अनजान लोग जितेंद्र के ट्रक में सवार हो गये. उनमें से एक ने कहा, उसे भासर चौक जाना है, वहां उसकी ससुराल है. इसके बाद जितेंद्र तीनों व्यक्तियों के साथ केबिन में बैठ गया और ट्रक चलाने के लिए खलासी सुनील को दे दिया. कुछ ही देर में केबिन में बैठे एक व्यक्ति ने चालक जितेंद्र को गोली मार दी. वह गिर गया. इसके बाद ट्रक चला रहे खलासी सुनील कुमार को निशाना बना कर दो-तीन राउंड फायरिंग की गयी, लेकिन सुनील ट्रक से कूद गया. इस तरह से उसकी जान बच गयी. इसके बाद लुटेरे तीन गति में ट्रक लेकर पुपरी रोड पर जाने लगे. इसी बीच स्थानीय थाने को किसी ने सूचना दे दी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार हरकत में आ गये. उन्होंने पुलिस बल के ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख सभी अपराधी ट्रक को छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. चालक का शव ट्रक के केबिन में हीं पड़ा था. ट्रक के केबिन से एक खोखा भी मिला है. वहीं, ट्रक मालिक ने कहा, चालक के पास किराये का 45 हजार रुपया भी था, जिसे लुटेरों ने छीन लिया.