डकैती पर डकैती, कहां है पुलिस की गश्ती — सीमावर्ती क्षेत्र में कच्छा-बनियान गिरोह का कहर– 24 घंटे में डकैती की दो घटना से गांव में दहशतसीतामढ़ी : सावधान! जिले के सीमावर्ती इलाके में कच्छा-बनियान गिरोह एक बार फिर पांव पसार चुका है. गिरोह में शामिल बदमाश बेखौफ होकर डकैती की घटना को अंजाम दे रहा है. पिछले 24 घंटा के भीतर जिले में डकैती की दूसरी घटना ने पुलिस गश्त के दावे की पोल खोल कर रख दी है. नौ नवंबर की रात शातिर डकैतों ने सुरसंड थाना क्षेत्र के मेधपुर गांव में तीन किसानों के घर से 20 लाख की संपत्ति लूट कर बड़ी चुनौती दी थी. पुलिस उक्त कांड के बाद सघन गश्त लगाने का दावा कर रहीं थी कि दीपावली की रात 11 नवंबर को कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाशों ने परिहार थाना क्षेत्र के अंदौल गांव में ईंट-भट्ठा व्यवसायी अब्दुल रयूफ के घर धावा बोल कर साढ़े तीन लाख की संपत्ति लूट कर अपने बेखौफ इरादे को स्पष्ट कर दिया. — दिलोदिमाग में बैठा है डकैतों का खौफडकैतों का गिरोह पूरे घर को कब्जे में लेकर लूटपाट को अंजाम देते रहे, लेकिन उनके मुकाबले में आने का साहस ग्रामीण नहीं जुटा पाये. घटना के बाद आम घटनाओं की तरह पुलिस आयी और शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिला कर वापस हो गयी, लेकिन ग्रामीणों के दिलोदिमाग में बैठे खौफ को वह खत्म नहीं कर सकी. आलम यह है कि डकैत जिस फूर्ति से घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं, पुलिस उस रफ्तार तक पहुंच नहीं पा रही है.– आठ वर्ष पूर्व मोजाहिद को मारी थी गोलीअंदौल के ग्रामीण आठ वर्ष पूर्व ग्रामीण मो मसुद्दीन के घर हुई डकैती की घटना को भूल नहीं पा रहे हैं. 28 अक्तूबर 2007 को डकैतों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था. पड़ोसी मो मोजाहिद के साथ अन्य ग्रामीण डकैत से मुकाबले के लिए बढ़े थे. मोजाहिद ने जैसे हीं टॉर्च जलाया, डकैतों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गयी. इस घटना के बाद डकैतों के नाम से हीं ग्रामीणों में दहशत कायम हो जाता है. — भरोसे पर खड़ी नहीं उतरी पुलिस28 अक्तूबर 2007 को अंदौल में मो मसुद्दीन के घर हुई डकैती और ग्रामीण मोजाहिद की डकैतों द्वारा की गयी हत्या के बाद ग्रामीण तत्कालीन पुलिस कप्तान से सुरक्षा के नाम पर अतिरिक्त बल की गांव में तैनाती की मांग की गयी थी. कुछ दिनों तक चौकीदार के साथ पुलिस बल की तैनाती रही, लेकिन बाद में फोर्स हटा लिया गया. ग्रामीणों की माने तो इलाके में किसी खास अवसर पर हीं पुलिस की गाड़ी नजर आती है.
BREAKING NEWS
डकैती पर डकैती, कहां है पुलिस की गश्ती
डकैती पर डकैती, कहां है पुलिस की गश्ती — सीमावर्ती क्षेत्र में कच्छा-बनियान गिरोह का कहर– 24 घंटे में डकैती की दो घटना से गांव में दहशतसीतामढ़ी : सावधान! जिले के सीमावर्ती इलाके में कच्छा-बनियान गिरोह एक बार फिर पांव पसार चुका है. गिरोह में शामिल बदमाश बेखौफ होकर डकैती की घटना को अंजाम दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement