बेला : थाना के मछपकौनी गांव की– विरोध में चार घंटा तक रहा बेला-परिहार पथ जाम– सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भी प्रयास– वाहन को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कियाबेला : थाना अंतर्गत मछपकौनी गांव स्थित मदरसा रहमानिया, मजिसद के सामने एक गुमटी पर बैठे तपसी साह नामक एक वृद्ध की मौत स्कॉर्पियों से कुचल कर हो गयी.
घटना के बाद वाहन छोड़ कर चालक फरार हो गया. इधर घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोग वरीय अधिकारी को बुलाने व चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बीडीओ निरंजन प्रसाद, बेला व परिहार थानाध्यक्ष क्रमश: राजेश चौधरी व सुधीर कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. समाहरणालय से डीसीएलआर संदीप कुमार के पहुंचने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.
इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सड़क जाम लगा रहा और लोग शव के साथ प्रदर्शन करते रहे. — वृद्ध को रौंदते हुए गुमटी में टक्कर मारीघटना को लेकर मृतक तपसी साह के पुत्र रमेश साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय लालबाबु शेख के पुत्र अनवारूल शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया है कि घटना के दिन सुबह 10 बजे उसके पिता तपसी साह मसजिद के सामने स्थित राजेश्वर साह के गुमटी के समीप बेंच पर बैठे थे.
इस दौरान अनवारूल मसजिद से स्कॉर्पियों पर सवार होकर बाहर निकला और पिता को रौंदते हुए गुमटी में टक्कर मार दी. जिससे उसके पिता की मौत हो गयी. — अफवाह से प्रशासन रहा परेशानइस दौरान असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक तनाव व्याप्त रहने की अफवाह उड़ा कर प्रशासन को परेशान कर दिया. मुख्यालय में फोन कर सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो जाने की जानकारी दी जा रही थी. सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष राजेश व सुधीर से संपर्क साधा जा रहा है.
दोनों थानाध्यक्ष भी परेशान थे. कारण था कि वहां पर इस तरह की कोई तनाव व्याप्त नही था. — इनका भी रहा सहयोगअफवाह पर ध्यान नहीं देने व जाम समाप्त करने में स्थानीय मुखिया पवन कुमार मंडल, शिवचंद्र मंडल, श्रवण पासवान, अंगद नारायण पूर्वे व जीवछ यादव समेत अन्य कई बुद्धिजीवियों का सराहनीय सहयोग रहा. बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत 15 सौ रुपया देने की घोषणा की.