17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दीवाली आज

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दीवाली आज फोटो नंबर-15,16,17 व 18 माला व चुनरी बेचता फेरी वाला, ईर्लेक्ट्रीक सजावट सामग्री खरीदती महिला ग्राहक, मूर्ति की खरीदारी करती महिला ग्राहक व सजावट सामग्री की खरीदारी करती महिलासीतामढ़ी. जिले में दीपावली पर्व की तैयारी को लेकर मंगलवार को गांव से शहर तक लोग खरीदारी व […]

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दीवाली आज फोटो नंबर-15,16,17 व 18 माला व चुनरी बेचता फेरी वाला, ईर्लेक्ट्रीक सजावट सामग्री खरीदती महिला ग्राहक, मूर्ति की खरीदारी करती महिला ग्राहक व सजावट सामग्री की खरीदारी करती महिलासीतामढ़ी. जिले में दीपावली पर्व की तैयारी को लेकर मंगलवार को गांव से शहर तक लोग खरीदारी व साफ-सफाई में व्यस्त दिखे. लक्ष्मी की स्वागत के लिए महिलाएं घर के कमरों के अलावा आंगन व आवासीय परिसर को गाय के गोबर से लीप कर शुद्ध करने में सुबह से जुटी दिखी. वहीं पूजा की तैयारी के लिए पूजा घरों को सजाने का काम जोरों पर रहा. हर कोई अपने-अपने घरों को सजाने में मशगूल है. बाजार में सुबह से ही दुकान खुल गयी. सुबह से शाम तक बाजार में खरीदारों की भीड़ से पटी रही. हालांकि व्यवसायियों की मानें तो पड़ोसी देश नेपाल में चल रहे आंदोलन, संपन्न विस चुनाव व महंगाई को लेकर गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 30 से40 प्रतिशत बिक्री कम हुई है. सभी चौक-चौराहा पर लगा रहा जामग्राहकों के भीड़ का आलम यह था कि शहर का चप्पा-चप्पा जाम की चपेट में आ गया. जाम से हर कोई परेशान दिख रहे थे. बाजार में खरीदारी को लेकर महिलाओं का जनसैलाब दिखा. मंगलवार को शहर में पटाखे, सजावट का सामान, मूर्तियां, मिठाइयां, कपड़े व जूते-चप्पल समेत अन्य सामानों की जमकर बिक्री हुई. जम कर हुई देवी-देवता के मूर्ति की बिक्रीमूर्तियों के दाम: मूर्ति व सजावट के सामानों के विक्रेता मनोज पटवारी ने बताया कि लक्ष्मी-गणेश के अलावा हनुमान समेत अन्य देवी-देवता का विभिन्न रूपों व डिजाइन में बिक रहा है. मुकुट वाला पोशाक सेट की मूर्ति की कीमत- 80-750 रुपये, शुद्ध मिट्टी की मूर्तियों की कीमत-150 से 400 तक, चुनरी-10 से 50 रुपये जोड़ा, माला-10 से 35 रुपये तक, आसनी-15 से 60 रुपये तक बिका. बताया कि सबसे अधिक मूर्तियों की बिक्री 80 से लेकर 200 रुपये की हुई है. ईलेक्ट्रीक सजावट का सामान : इलेक्ट्रिक सजावट सामानों के विक्रेता उमेश कुमार के अनुसार विभिन्न रंग व डिजाइन के राइस लड़ी की कीमत 30 रुपये से 360 रुपये, इलेक्ट्रीक दीप- 40 से 70 रुपये, पाइप लड़ी-190 से लेकर 300 तक, फ्लावर लड़ी-60 रुपये से 100 तक बिका है. पूजा से संबंधित सजावट की सामग्री : पूजा से संबंधित सामग्री के विक्रेता हनुमान प्रसाद के अनुसार विभिन्न डिजाइन व रंगों के माला-10 से 450 रुपये, फैंसी लड़ी-600 से 700 तक, झूमर- 300 से 1200 तक, गेट-झालर-200 से 1000 तक, बंडलबाज-200 से 1000 तक बिका है. पटाखा: विक्रेता टुन्नु कुमार के अनुसार नागिन पटाखा-14 से 20 रूपये, छुरछुरी-3 से 12 रुपये, चक्कर-2 से 4 रुपये, कुलिया-4 से 6 रुपये, हाइड्रो बम-60 से 200 तक, बुलेट बम-60 से लेकर 200 तक, पिस्टल व बंदूक – 20 रुपये से 150 तक, रॉकेट-80 से लेकर 300 तक, व सात आवाज-120 से 150 तक बिका है.मिठाइयां : कृष्णा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अभय सिंह के अनुसार-रसगुल्ला की कीमत-240 रुपये प्रति किलो, दाना लड्डू-150 रुपये प्रति किलो, शुद्ध घी से बना बेसन लड्डू-250 रुपये प्रति किलो, बुंद लड्डू-400 रुपये प्रति किलो, काजू बर्फी-600 रुपये प्रति किलो, छेना मिठाइ-260 रुपये प्रति किलो, क्रीम मिठाइ-260 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.उक्त सभी व्यवसायियों का कहना था कि अन्य सालों की अपेक्षा इस वर्ष का बाजार काफी मंदी से चल रहा है. बताया कि चुनाव व नेपाल के कारण पिछले साल की तुलना में इस बार 30 से 40 प्रतिशत बिक्री कम हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें