चार घरों से 20 लाख की डकैती प्रस्तावित प्रथम पेजफोटो नंबर-1, कमरे में बिखरा सामान व महिला, ग्रामीणों से घिरने पर डकैतों ने दो बम विस्फोट कियेपुलिस की माने तो नेपाल के थे डकैत कई वर्षों में डकैती की यह सब से बड़ी घटना एसएसबी के ड्रेस पहने हुए थे डकैतसुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के खलिहान टोला में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने बारी-बारी से चार किसान घरों पर धावा बोल जेवर व नगद समेत करीब 20 लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों की संख्या करीब 25-30 बतायी गयी है. सभी डकैत देसी पिस्तौल, हथौड़ा, टेंगारी व खंती से लैस थे. सभी हाफ-पैंट व ऊपर में एसएसबी का ड्रेस पहने हुए थे. डकैतों ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की. पुलिस की माने तो डकैत नेपाल के थे. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर सबसे पहले भिठ्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार पहुंचे. बाद में एसडीपीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर नीतेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष अजय कुमार पहुंच घटना की जांच-पड़ताल में लग गये. क्या है पूरा मामलाडकैत रात के करीब 11.30 बजे मेघपुर गांव में पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक चार घर में लूटपाट की. ग्रामीणों के जग जाने व बिजली आ जाने के चलते पकड़े जाने के भय से डकैत फरार हो गये. ग्रामीणों से खुद को घिरा देख डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए दो बम विस्फोट किये. बाद में सभी डकैत गांव से उत्तर की ओर फरार हो गये. इसी दिशा में नेपाल पड़ता है. इसी से पुलिस को आशंका है कि डकैत नेपाल के होंगे. बताया गया है कि सबसे पहले ललित चौधरी के घर में लूटपाट की गयी. उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही 1.25 किलो चांद, 10 भर सोना व नगद 16 हजार रुपये लूट लिये. इनके घरों में भी लूटपाटललित चौधरी के बाद डकैतों ने महेश्वर चौधरी के घर पर धावा बोला. उनके पुत्र राजीव चौधरी व पौत्र गोपाल कुमार को एक कमरे में बंद कर दिया. छह कमरे से 6.50 लाख का जेवर व नगद 5 लाख लूट लिया गया. यहां के बाद डकैत इंद्रदेव चौधरी के घर पहुंचे. उनके साथ मारपीट करने के साथ ही करीब दो लाख का जेवर लूट लिया. रामनरेश चौधरी के भी घर से 50 भर चांदी, चार भर सोना व नगद 7 हजार लूट लिया गया. स्थानीय भाषा बोल रहे थे डकैत रामनरेश चौधरी की पत्नी प्रेम चौधरी व पुत्र चंदन चौधरी ने बताया कि डकैत अपने को पुलिस बता कर घर में प्रवेश किये. सभी एसएसबी के ड्रेस में थे. नकाब लगाये हुए थे. डकैतों द्वारा स्थानीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. इधर, घटना की सूचना मिलते हीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस से 24 घंटे के अंदर डकैतों को पकड़ने की मांग की. वहीं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनीष कुमार ने डकैती की इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. साथ ही इस घटना को जंगलराज पार्ट-2 का झलक बताया है. क्या कहते है डीएसपी
BREAKING NEWS
चार घरों से 20 लाख की डकैती
चार घरों से 20 लाख की डकैती प्रस्तावित प्रथम पेजफोटो नंबर-1, कमरे में बिखरा सामान व महिला, ग्रामीणों से घिरने पर डकैतों ने दो बम विस्फोट कियेपुलिस की माने तो नेपाल के थे डकैत कई वर्षों में डकैती की यह सब से बड़ी घटना एसएसबी के ड्रेस पहने हुए थे डकैतसुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement