ग्राहकों ने उठाया शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ फोटो नंबर- 54 सामान की खरीदारी करते ग्राहक सीतामढ़ी. धनतेरस, दीवाली व छठ पर्व के मद्देनजर लोगों ने सोमवार को विभिन्न दुकानों पर जम कर खरीदारी की. विशेष कर उन दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी जो प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े हुए हैं. सामान की खरीदारी पर छूट व उपहार का लाभ लेने के लिए सैकड़ों ग्राहकों ने उक्त दुकानों से खरीदारी की. बिक्री से दुकानदार खुश शहर के मेहसौल रोड स्थित गंगा बैट्री के प्रोपराइटर नौशाद खां ने बताया कि धनतेरस को ध्यान में रख हर रेंज का सामान पूर्व से ही स्टॉक कर लिया गया था. ग्राहकों ने जम कर खरीदारी की. इनवर्टर व ट्यूबलर बैट्री की हुई बिक्री से वे काफी खुश हैं. बताया कि बैटरी के साथ इनवर्टर की खरीद पर ग्राहकों को उपहार के रूप में ट्रॉली बैग दिया गया. ग्राहकों की डिमांड पर अब सुकैम कंपनी का ट्यूबलर बैटरी का स्टॉक कर लिया गया है. ग्राहकों को माइक्रो टेक, ल्यूमिनस व एक्साइड कंपनी की बैटरी व इनवर्टर की खरीद पर 40 से 50 फीसदी तक का छूट दिया जा रहा है. बता दें कि प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल में गंगा बैटरी के अलावा पूजा बैटरी, प्रकाश स्टील, सीटी च्वाइस, बिरीयानी महल, न्यू इलेक्ट्रॉनिक्स प्लाजा, ई-वर्ल्ड एवं भारत साउंड सर्विस स्पॉन्सर की भूमिका में है.
ग्राहकों ने उठाया शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ
ग्राहकों ने उठाया शॉपिंग फेस्टिवल का लाभ फोटो नंबर- 54 सामान की खरीदारी करते ग्राहक सीतामढ़ी. धनतेरस, दीवाली व छठ पर्व के मद्देनजर लोगों ने सोमवार को विभिन्न दुकानों पर जम कर खरीदारी की. विशेष कर उन दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी जो प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े हुए हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement