समर्थकों ने मनाया जश्न प्रत्याशी के घर पर थी भोजन की व्यवस्थासीतामढ़ी. चुनाव परिणाम का रूझान आने के साथ ही महागंठबंधन के समर्थक विभिन्न रूप में जश्न मनाने सड़कों पर निकल पड़े. कोई लालटेन हाथ में लेकर निकला, तो कोई कांग्रेस का झंडा के साथ, तो कोई जदयू का झंडा लेकर लालू यादव जिंदाबाद, महागंठबंधन जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारों के साथ शहर के सड़कों पर दौड़ लगा रहे थे. भवदेवपुर रोड में छोटे-छोटे बच्चे सुबह10.30 बजे से ट्रॉली पर राजद का झंडा व लालटेन रख कर नारा लगाते जश्न मनाते दिखे. महागंठबंधन समर्थकों की खुशी देखते ही बन रहा था. खास कर राजद समर्थक कार्यकर्ताओं की दिवानगी चरम पर था. इधर शहर में वर्षों बाद कांगे्रस का झंडा लहराते दिखा. रीगा प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के सैकड़ों समर्थक अनेक रूप में शहर में घूम-घूम कर दीवानगी के साथ जश्न मना रहेे थे. श्री टून्ना के प्रताप नगर स्थित आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा था. आवास के अंदर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी. कार्यकर्ताओं के लिए श्री टुन्ना के यहां चावल, दाल, सब्जी, पापड़ व अन्य सामग्री की व्यवस्था की गयी थी. मेहसौल व राजोपट्टी इलाके में सुबह 10 बजे से ही सैकड़ों महागंठबंधन कार्यकर्ता ताबड़तोड़ पटाखा फोड़ कर जश्न मनाना शुरू कर दिया. शाम तक कार्यकर्ताओं की दीवानगी कम नहीं हुई थी. कार्यकर्ता लालू यादव, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी का नारा लगाना तब तक बंद नहीं किया, जब तक थक नहीं गये. पूरा शहर महागठबंधन कार्यकर्ताओं के जश्न में डूबा रहा. इधर एनडीए समर्थकों का चेहरा सुबह 10 बजे तक तो खिला हुआ था, जबतक एनडीए लगातार महागंठबंधन से आगे चल रहा था. पर जैसे ही टेलीविजन पर महागंठबंधन एनडीए गंठबंधन से आगे निकला, एनडीए समर्थकों का चेहरे पर उदासी छा गयी. सुबह से दाेनों गंठबंधन के समर्थक टेलीविजन से चिपके हुए थे. दोनों ही गंठबंधन के समर्थकों के दिलों की धड़कन बढ़ा हुआ था. पर 11 बजे के बाद रूझान साफ होने के साथ ही सड़क व टेलीविजन के समीप से भीड़ कम हो गया. एनडीए समर्थक अपने-अपने घरों का रूख कर लिया व सड़क पर केवल महागंठबंधन समर्थक ही जश्न मनाते नजर आए.
BREAKING NEWS
समर्थकों ने मनाया जश्न
समर्थकों ने मनाया जश्न प्रत्याशी के घर पर थी भोजन की व्यवस्थासीतामढ़ी. चुनाव परिणाम का रूझान आने के साथ ही महागंठबंधन के समर्थक विभिन्न रूप में जश्न मनाने सड़कों पर निकल पड़े. कोई लालटेन हाथ में लेकर निकला, तो कोई कांग्रेस का झंडा के साथ, तो कोई जदयू का झंडा लेकर लालू यादव जिंदाबाद, महागंठबंधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement