अप्रिय घटना काे ले चौकस रहें कार्यकर्ता ध्यानार्थ : सभी फोटो पर नाम लिखा हुआ है. सीतामढ़ी. चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद गांव से लेकर शहर तक आपसी प्रेम व सद्भाव बनाये रखने के लिए सभी प्रमुख दलों के जिलाध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चौकस रहने की अपील की है. पूर्व सांसद व जिलाध्यक्षों ने कहा है कि उत्साह में किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले कार्यकर्ताओं व समर्थकों को पार्टी की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की जायेगी. उन्हें निष्कासित भी किया जायेगा. राजद की ओर से पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट देने का अधिकार सभी मतदाताओं को है. चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना से पार्टी व नेता बदनाम होते हैं. समाज में विद्वेष का माहौल बनता है. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थकों की जवाबदेही बनती है कि वे पूरी तरह चौकस रहे. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से सामाजिक विद्वेष की भावना उत्पन्न न हो. जदयू व भाजपा जिलाध्यक्ष क्रमश: रामजीवन प्रसाद व मनोज कुमार ने चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सामाजिक एकता की मिसाल पेश करने का आग्रह किया है. कार्यकर्ताओं से कहा है कि समर्थकों के साथ-साथ पक्ष में मतदान नहीं करने वालों के प्रति भी आभार प्रकट करे. ताकि भविष्य में समर्थन की उम्मीद बनी रहे. कांग्रेस व लोजपा जिलाध्यक्ष क्रमश: विमल शुक्ला व मोहन झा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साह में किसी तरह की अशोभनीय हरकत नहीं करने की अपील की है. ताकि समाज के किसी वर्ग के लोगों को ठेस नहीं पहुंचे. लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी मरजी से मताधिकार करने का अधिकार हैं. इस अधिकार के कारण सामाजिक माहौल खराब नहीं होना चाहिए.
अप्रिय घटना को ले चौकस रहें कार्यकर्ता
अप्रिय घटना काे ले चौकस रहें कार्यकर्ता ध्यानार्थ : सभी फोटो पर नाम लिखा हुआ है. सीतामढ़ी. चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद गांव से लेकर शहर तक आपसी प्रेम व सद्भाव बनाये रखने के लिए सभी प्रमुख दलों के जिलाध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चौकस रहने की अपील की है. पूर्व सांसद व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement