सुरसंड : प्रखंड के भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर मधेशियों ने आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रखा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के बैनर तले आंदोलनकारी वीरगंज में पुलिस फायरिंग में मारे गये भारतीय नागरिक को मुआवजा देने, फायरिंग करनेवाले पुलिस जवान पर कार्रवाई करने व नेपाल सरकार द्वारा माफी मांगने की मांग की.
छठ पर्व के बाद आंदोलन की रूपरेखा बदलने की भी बात कही. आंदोलन के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी विनोद कुमार चौबे बताते हैं कि नेपाल में आलू 35 रुपये, प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है. भारत एवं चीन से हो रहे खाद्य पदार्थ की आपूर्ति से पहाड़ में रहनेवाले लोगों को फायदा हो रहा है.
वहीं मधेशियों को भारतीय बाजार से खाद्य पदार्थ ले जाने की सीमा तय कर दी है. उसके अनुसार 25 किलो चावल, 10 किलो आलू, पांच किलो प्याज व चीनी तथा चार लीटर पेट्रोल व डीजल नेपाल ले जाने की बात कही गयी है. मौके पर सद्भावना पार्टी के जिला सचिव धर्मेंद्र राय, विजय ठाकुर, प्रकाश राय एवं मिथिला देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.