25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को परेशान करने वाला युवक गया जेल

महिला को परेशान करने वाला युवक गया जेलफोटो नंबर- 34 पुलिस गिरफ्त में आरोपित — मोबाइल पर तीन माह से कर रहा था परेशान — शिकायत करने पर महिला व उसके पति के साथ की मारपीट सोनबरसा : थाना क्षेत्र के भुतही गांव के राकेश महतो की पत्नी आरती देवी को मोबाइल पर परेशान करने […]

महिला को परेशान करने वाला युवक गया जेलफोटो नंबर- 34 पुलिस गिरफ्त में आरोपित — मोबाइल पर तीन माह से कर रहा था परेशान — शिकायत करने पर महिला व उसके पति के साथ की मारपीट सोनबरसा : थाना क्षेत्र के भुतही गांव के राकेश महतो की पत्नी आरती देवी को मोबाइल पर परेशान करने वाला युवक पुलिस की पकड़ में आ गया. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. — पति की हत्या की धमकी आरती देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उसके मोबाइल नंबर-7281800514 पर एक व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर- 8935933019 से गंदी-गंदी बातें कह उसे परेशान करता था. आरती का उक्त मोबाइल नंबर उसके नाना खहेरू महतो के नाम से निर्गत है. हालांकि उस नंबर का उपयोग वह खुद करती है. कॉल करने वाला व्यक्ति अपना नाम नहीं बताता था. बाद में उसने आरती को उसके पति की हत्या करने की भी धमकी दे डाली. सूचना मिलने पर उसके पति राकेश महतो दिल्ली से घर लौटे. जांच में पता चला कि उक्त नंबर से गांव के राकेश साह का पुत्र भोला साह फोन कर परेशान करता था. पांच नवंबर को दिन के 11 बजे एक बार फिर आरती के मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाला अश्लील बातें कह रहा था. आरती व उसके पति शिकायत करने के लिए भोला साह की दुकान पर पहुंचे. शिकायत सुनते हीं ग्रामीण राम सिंह व विशनपुर गांव का विकेश कुमार ने भोला की ओर से दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे पूर्व दंपति से गाली-गलौज की गयी. ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ. इस बीच, थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी व भुतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से आरोपित भोला साह को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें