बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल में मधेश आंदोलन शुक्रवार को 84 वें दिन भी जारी रहा. रौतहट जिले के गौर शहर में नेपाल शिक्षक महासंघ के बैनर तले निकली रैली में जिले के सभी शिक्षक संगठनों के शिक्षकों ने भाग लिया. रैली में शामिल शिक्षक मधेश विरोधी सरकार मुर्दाबाद, मधेशी एकता जिंदाबाद, पुलिसिया दमन बंद करो, मधेश की मांगें पूरी करो आदि नारे लगाये जा रहे थे.
गौर के मधेशी क्रांति चौक से निकली रैली गौर-बैरगनिया रोड के मैत्री पुल पर जाकर पहले से चल रहे धरना एवं नाकेबंदी में शामिल हो गया. संघीय समाजवादी शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने बताया कि नेपाल सरकार मधेशियों को उसके समानता के अधिकार से वंचित करना चाह रही है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी,
तब तक आंदोलन जारी रहेगा. — गृहमंत्री के इस्तीफे की मांगउधर कमलापुरी वैश्य समाज एवं चनऊ समाज द्वारा अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गौर में विशाल जुलूस निकाला गया. मधेश आंदोलन के समर्थन में निकली जुलूस में हजारों लोग शामिल थे. जुलूस में शामिल लोग गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. —
तस्करी का ईंधन नष्ट कियाप्रतिदिन गौर में सभी समुदाय द्वारा निकाले जा रहे जुलूस एवं प्रदर्शन से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं लगातार नाकेबंदी से आवागमन ठप है. मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के कोकोबा बाजार से तस्करी कर लाये जा रहे 120 लीटर डीजल एवं 55 लीटर पेट्रोल को आग लगा कर नष्ट कर दिया.