12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा दुकानदार के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य : डीएम

पटाखा दुकानदार के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य : डीएमशिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसमें निर्देश दिया गया कि पटाखा दुकानदार सामान्य प्रशाखा से अस्थायी लाइसेंस लेकर दुकान संचालित करेंगे. अन्यथा उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की […]

पटाखा दुकानदार के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य : डीएमशिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में दीपावली और छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसमें निर्देश दिया गया कि पटाखा दुकानदार सामान्य प्रशाखा से अस्थायी लाइसेंस लेकर दुकान संचालित करेंगे. अन्यथा उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वहीं जुआ के अड्डों पर छापेमारी कर धड़- पकड़ करने की कार्रवाई तेज करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया. डीएम ने वैसे छठ घाट जहां 500 लोग जमा हो सकते हैं. वहां जनरेटर लगाकर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है. डीएम ने अग्निशामक दस्ते को तैयार रखने का निर्देश अग्निशामक पदाधिकारी को दिया है. वहीं सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जलने से संबंधित दवा की उपलब्धता सुनिश्चित रखें. छठ घाटों पर मेडिकल टीम भी रखें. घाटों पर नाव के साथ गोताखोर की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया . छठ घाटों की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. कहा कि चार फीट से अधिक पानी वाले स्थानों को लाल रीबन बांधकर चिन्हित कर दें. उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश बीडीओ को दिया. मौके पर एसपी अश्वनी कुमार, डीडीसी इंदु सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें