सीतामढ़ी : सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार को एक अर्ध विक्षिप्त वृद्ध को दबिया व बांस के फट्ठा से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी 60 वर्षीय महेश पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह अपने दरबाजा पर बैठ कर अनाप-सनाप बक रहा था. इसी से नाराज हो कर पड़ोसी रिझन मंडल, रिखिया देवी व गूंजा कुमारी समेत पांच लोगों ने बांस का फट्ठा व दबिया से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.