समर्थक लगा रहे हैं जीत-हार की बाजी मतदान के बादरिकार्ड मत को अपने-अपने खाते में डाल रहे समर्थकप्रत्याशियों के कैंप में चल रहा हिसाब किताब का दौरजाति और समुदाय के वोट का किया जा रहा गुणा भागसीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में अब जीत और हार की बाजी लग रही है. अन्य चुनाव की अपेक्षा मत प्रतिशत में वृद्धि होने से भी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच बहस छिड़ी है. सभी अपने-अपने खाते में डाल कर इसका लेखा-जोखा कर रहे हैं. रविवार को मतदान समाप्ति के बाद की थकावट सोमवार को भी नहीं उतरी. दलीय प्रत्याशियों के चुनाव कैंप पर बहस का दौर चलने लगा है. किस मतदान केंद्र पर कितना वोट हुआ और संभावना के दौर में किसे कितना मिल सकता है, इसका भी हिसाब लगाया जा रहा है. किस जाति और समुदाय से वोट मिला तथा कहां से लीड करने की अधिक संभावना है, इस पर भी जम कर गुणा भाग हो रहा है. बूथ कार्यकर्ता लगा रहे मत का हिसाबखास कर पांच वर्ष पूर्व हुए चुनाव में उतरे प्रत्याशी समीकरण को दुरुस्त करने की कवायद में जुटे हैं. इन प्रत्याशियों के समर्थक एवं बूथ कार्यकर्ता पूर्व के मत का इस बार भी हिसाब कर रहे हैं. जिले के रून्नीसैदपुर, सीतामढ़ी, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, रीगा, बेलसंड एवं बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने खुल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहूति दी है, लिहाजा एक एक समीकरण को जीत और हार में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबके अपने-अपने हैं दावेसबके अपने-अपने दावे हैं और समर्थकों के अपने तर्क. नगर के चौक चौराहों से लेकर देहात के दलान तक में जीत हार की बाजी लगी है. चुनाव को लेकर तनाव इन दिनों इतना गहरा गया है कि प्रत्याशियों के समर्थक बहस के बीच मारपीट तक की नौबत पैदा कर दे रहे हैं. मतगणना से पहले तर्क-कुतर्क के बीच बहस का दौर आगे चलता रहेगा.
BREAKING NEWS
समर्थक लगा रहे हैं जीत-हार की बाजी
समर्थक लगा रहे हैं जीत-हार की बाजी मतदान के बादरिकार्ड मत को अपने-अपने खाते में डाल रहे समर्थकप्रत्याशियों के कैंप में चल रहा हिसाब किताब का दौरजाति और समुदाय के वोट का किया जा रहा गुणा भागसीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बाद जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में अब जीत और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement