25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 60 फीसदी हुआ मतदान

जिले में 60 फीसदी हुआ मतदान सीतामढ़ी. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार सभी विस क्षेत्रों को मिला कर 60 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. सबसे अधिक बाजपट्टी में 60.62 फीसदी तो सबसे कम रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र […]

जिले में 60 फीसदी हुआ मतदान सीतामढ़ी. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार सभी विस क्षेत्रों को मिला कर 60 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. सबसे अधिक बाजपट्टी में 60.62 फीसदी तो सबसे कम रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र में 53.98 फीसदी मतदान हुआ है. वोटरों के प्रति चलाये गये जागरूकता अभियान का ही नतीजा माना जा रहा है बेहतर मतदान हुआ है. वर्ष-2010 के विस चुनाव में 50.25 फीसदी तो वर्ष-2014 के लोस चुनाव में 57.24 फीसदी मतदान हुआ था. एक मात्र रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र के बूथ नंबर-54 से जुड़े वयना गांव के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया. गांव में बूथ नही बनाये जाने से वहां के वोटर खफा थे. परिहार विस क्षेत्र के बूथ नंबर-183 पर बिना आई कार्ड के ही गये एक जोनल दंडाधिकारी को सीआइएसएफ के जवानों ने बूथ से बाहर कर दिया. परिहार के ही बूथ नंबर-230 व 231 के वोटरों ने यह कहते हुए वोट का बहिष्कार कर दिया कि पुलिस एक प्रत्याशी के पक्ष में जबरन इवीएम का बटन दबवा रही है. हंगामा करने वालों वोटरों पर डंडा भी चला. बाद में मामला शांत हुआ और पुन: वोटिंग शुरू हुई. सुरसंड के बूथ नंबर-28, 92, 89 व 46 पर इवीएम खराबी के चलते विलंब से मतदान शुरू हुआ. बथनाहा विस क्षेत्र में बूथ नंबर-162, 147, 119 व 202 पर इवीएम खराब रहने के कारण चार घंटे विलंब से मतदान आरंभ हुआ. बाजपट्टी के बूथ नंबर-38 पर 70 फीसदी से अधिक मतदान होने पर जदयू प्रत्याशी डॉ रंजू गीता ने आपत्ति जतायी है. बताया गया है कि डॉ गीता द्वारा जबरन इवीएम सील करा देने के विरोध में वोटिंग से वंचित वोटरों ने हंगामा किया. डॉ गीता ने उक्त आरोप को निराधार बताया है और कहा है कि बोगस वोटिंग पर आपत्ति जताने पर वोटर हंगामा करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें