17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी

मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरीशिवहर. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की अोर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए जिला में कोबरा व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदाताओं के शिकायत, सुझाव व जानकारी के लिए समाहरणालय में जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ के बगल में जिला […]

मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरीशिवहर. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की अोर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए जिला में कोबरा व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदाताओं के शिकायत, सुझाव व जानकारी के लिए समाहरणालय में जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ के बगल में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 06222-257044 व 06222-257045 है. वहीं टोल फ्री न. 18003456359 पर भी संपर्क किया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा. तीन पाली में कार्य करने के लिए इसमें कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. प्रथम पाली में सुबह 6 बजे से 2 बजे तक महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, रंजीता कुमार व गुड़िया कुमारी राय के साथ लिपिक विधि प्रशाखा समाहरणालय राकेश कुमार कार्यरत हैं. महिला पर्यवेक्षिका का मो. न. क्रमश: 9430012583,7352740989 व 9654434827 है. वही अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक महिला पर्यवेक्षिका गीता कुमारी, डेजी रानी ममता कुमारी व लिपिक महेश प्रसाद मौजूद रहेंगे. इस पाली में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका का मो. न. क्रमश: 9955268536, 9801191363 व 8084014250 है. रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रधान सहायक चित्रेश कुमार, अरविंद प्रसाद व पुनीत मांझी नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे.शिवहर विधानसभा के 11 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला आजचुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला एक नवंबर को होगा. क्षेत्र के 2,लाख 73 हजार 711 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 46 हजार 190 व महिला मतदाता 1 लाख 27 हजार 510 व 11 अन्य मतदाता होंगे. मतदान के लिए कुल 262 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 12 सहायक मतदान केंद्र हैं. वर्ष 2010 में इस विधानसभा क्षेत्र में 51.83 प्रतिशत मतदान हुआ था. डीएम राजकुमार ने इस बार मतदान के लिए कम से कम 70 प्रतिशत का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलायें गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें