22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्करशिवहर. 22 शिवहर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच कांटे का टक्कर है. किसका होगा राजतिलक किसकी फीकी होगी चमक , ये कहना मुश्किल है. इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनकी किस्मत एक नवंबर को ईवीएम में लॉक हो जायेगी. 30 अक्टूबर को यहां चुनाव प्रचार अभियान थम गया है. इस विधानसभा में कुल 2 लाख 73 हजार 711 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 46 हजार 190 हैं जबकि महिला मतदाता एक लाख 27 हजार 510 हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या 11 है. जो इस चुनाव में खड़े 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. राजनीति के जानकारों का कहना है. कई प्रत्याशियों ने करो या मरो के सिद्धांत पर चुनाव प्रचार किया है. वही कई लोगों के लिए यहां का महासंग्राम वजूद की लड़ाई है. यहां से महागठबंधन जदयू से निर्वतमान विधायक मो. सरफुद्दीन चुनावी समर में है जिनके लिए सिट बचाना प्रतिष्ठा का सवाल है. वही एनडीए हम से लवली आनंद चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंक दी हैं. वे 1996 व 1998 में शिवहर से सांसद रह चुके आनंद मोहन की पत्नी हैं. वही शिवहर का कई बार नेतृत्व कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पुत्र अजीत कुमार झा तीसरे मोर्चा सपा से चुनावी समर में ताल ठोक खड़े हैं. वे वर्ष 2005 में शिवहर से विधायक रह चुके हैं. जबकि वर्ष 1998 में शिवहर से विधायक रह चुके ठाकुर रत्नाकर राणा इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एड़ी चोटी एक कर दी है. दूसरे शब्दों में कहे तो उक्त तीनों नेता वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं. इधर बसपा से नया चेहरा मो इमामुद्दीन ने अपनी ताकत चुनावी में जीत दर्ज कराने के लिए झोंक दी है. वे सउदी अरब में इंजीनियर हैं. गरीब जनता दल से कमरूज्जमा, सोशलिस्ट पार्टी से यहां मनोज कुमार व फॉरवार्ड ब्लॉक से अखिलेश कुमार सिंह ने भी चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. संजय कुमार, मनीषा देवी व मनोज उपाध्याय ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेहनत कर रहे हैं. कौन होगा शिवहर का विधायक, एक नवंबर को जनता का मत होगा इसका निर्णायक.
22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर
22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्करशिवहर. 22 शिवहर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच कांटे का टक्कर है. किसका होगा राजतिलक किसकी फीकी होगी चमक , ये कहना मुश्किल है. इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनकी किस्मत एक नवंबर को ईवीएम में लॉक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement