आठ विस के लिए बनाये गये दो वज्रगृह
सीतामढ़ी : विस चुनाव के मतदान के बाद इवीएम को रखने के लिए जिला मुख्यालय में दो स्थानों पर वज्रगृह बनाया गया है. रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, सीतामढ़ी व बेलसंड विस क्षेत्र का इवीएम एमपी हाइस्कूल, डुमरा में तो बाजपट्टी व रून्नीसैदपुर विस का इवीएम डायट भवन, डुमरा में रखा जायेगा.
इवीएम रखने के बाद होगा सील मतदान केंद्रों से आये इवीएम को वज्रगृह में रखने के बाद उसे सील कर दिया जायेगा. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी प्रेक्षक, अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता भी मौजूद रहेंगे. इस कार्रवाई के बाद वज्रगृह को सुरक्षा गार्ड के प्रभारी के हवाले कर दिया जायेगा. वज्रगृह की व्यवस्था की देखरेख के लिए प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश प्राधिकृत किये गये हैं.
कल दंडाधिकारी देंगे योगदान गश्ती सह इवीएम संग्रह दल के दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी 31 अक्तूबर को सुबह नौ बजे एमपी हाइस्कूल, डुमरा के फुटबॉल मैदान में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारियों के खिलाफ कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा अविलंब कार्रवाई की जायेगी. उक्त दंडाधिकारियों को विधि-व्यवस्था कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी कुमारिल सत्य नंदन संबंधित आवश्यक कागजात उपलब्ध करायेंगे.
अधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति इवीएम के वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारी व प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रीगा विस के लिए डीएसओ रविकांत सिन्हा, कनीय अभियंता जवाहर लाल सिंह तो बथनाहा के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता श्यामदेव प्रसाद यादव की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
परिहार के लिए डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार व कार्य विभाग के कनीय अभियंता पुनेश्वर यादव, सुरसंड के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी गरभु मंडल व आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता अमरनाथ सिंह, बाजपट्टी के लिए डीसीएलआर पुपरी निशांत व पीएच प्रमंडल कनीय अभियंता लालबाबू साह,
सीतामढ़ी के लिए कोषागार पदाधिकारी व बागमती के कनीय अभियंता चंद्रप्रकाश झा, रून्नीसैदपुर के लिए एनडीसी प्रदीप कुमार व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद एवं बेलसंड विस क्षेत्र के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रासीद आलम व पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता भूपेंद्र राय की प्रतिनियुक्ति की गयी है.