बिहार में बेरोजगारी की लंबी फौज खड़ी है : राजनाथ फोटो.25 एसइ-1 मंचासीन गृह मंत्री व अन्य,25 एसइ 2 सभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.प्रतिनिधि, शिवहर. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के 17 माह के शासनकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सिर ऊंचा हुआ है. आज पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्रसंघ में बचाने की गुहार लगा रहा है. वे शिवहर के समाहरणालय मैदान में रविवार को एनडीए हम की प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में एक चुनावी सभा के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बनी तो आतंकवादी व बदमाश निशाने पर होंगे. उन्होंने बिहार के विकास पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 35 से 40 वर्ष तक कांग्रेस, उसके बाद पंद्रह वर्ष तक लालू प्रसाद यादव ,दस वर्ष तक नीतीश ने राज किया लेकिन गरीबी व बेरोजगारों की लंबी फौज आज खड़ी है. सड़क, बिजली, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है. भ्रष्ट्राचार, जातिवाद व कुशासन की स्थिति है. इससे निजात पाने के लिए एनडीए की स्थायी सरकार जरूरी है. कहा कि मैं उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूं लेकिन बिहार से आत्मीय संबंध रहा है. कहा कि भाजपा सिद्धांत व आदर्श पर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने लोगों से शिवहर की समस्या के बारे में भी मंच से लोगों से बात की. रेल, डिग्री कॉलेज, बिजली, पानी, सड़क, कृषि संसाधन आदि पर नकारात्मक उत्तर सुन कहा, यहां तो कुछ भी नहीं है. शिवहर से एनडीए हम प्रत्याशी व बेलसंड से लोजपा प्रत्याशी नसीर अहमद को विकास के लिए चुनाव जीताने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री बिहार शकुनी चौधरी ने कहा कि सरकार बनी तो आनंद मोहन को जेल से रिहा करा लायेंगे. कहा कि नीतीश ने यादवों को ठगने का काम किया है. लालू सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं. मौके पर आनंद मोहन की मां गीता देवी ने भी लोगों को संबोधित किया.
BREAKING NEWS
बिहार में बेरोजगारी की लंबी फौज खड़ी है : राजनाथ
बिहार में बेरोजगारी की लंबी फौज खड़ी है : राजनाथ फोटो.25 एसइ-1 मंचासीन गृह मंत्री व अन्य,25 एसइ 2 सभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.प्रतिनिधि, शिवहर. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के 17 माह के शासनकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सिर ऊंचा हुआ है. आज पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्रसंघ में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement