19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

प्रेक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा बथनाहा. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक जाकी अंगू ने मजिस्टेट व अन्य चुनाव कर्मियों के प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ विनय कुमार, बीईओ अरुण कुमार ठाकुर व […]

प्रेक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा बथनाहा. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक जाकी अंगू ने मजिस्टेट व अन्य चुनाव कर्मियों के प्रखंड कार्यालय में बैठक की. उन्होंने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ विनय कुमार, बीईओ अरुण कुमार ठाकुर व बीएओ अरुण कुमार चौधरी के साथ दो मॉडल बूथ क्रमश: बीआरसी बथनाहा व मध्य विद्यालय टंडसपुर के अलावा कमलदह जाकर बूथों का जायजा लिया. बीडीओ श्री सिंह से बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. फ्लैग मार्च व छापेमारी बथनाहा. दुर्गापूजा, मोहर्रम व विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सोमवार को भी फ्लैग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को चेताया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसबी व बीएमपी जवानों के साथ थाना पुलिस द्वारा विभिन्न संवेदनशील गांव मे फ्लैग मार्च निकाला गया. बताया कि एनएच 77 स्थित रनौली चौक, टंडसपुर, हरिबेला व थाना के समीप लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी है. वहीं अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें