बेला : नेपाल में चल रहे मधेश आंदोलन के बीच मंगलवार को संयुक्त मधेशी मोरचा द्वारा जारी धरना व नाकेबंदी कार्यक्रम में राष्ट्रीय मधेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सिंह भंडारी शामिल हुए. कन्हवा समसी सीमा पर नो-मेंस लैंड के समीप धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक नेपाल सरकार हमारी मधेशी मांग एवं अधिकार को संविधान में संशोधन कर शामिल नहीं करती है, तब तक आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगा.
सभा के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ दो मिनट का मौन रख कर आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के महोत्तरी जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी के द्वारा हम मधेशी केपी शर्मा ओली सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि जब तक संविधान में हमारी मांग को शामिल नहीं किया जाता है तब तक आर्थिक नाकेबंदी के द्वारा मजबूर कर देंगे.
सभा की अध्यक्षता महोत्तरी क्षेत्र नंबर-पांच के पार्टी अध्यक्ष मुमताज अहमद ने की. मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता केशव झा, अशोक पांडेय, मिथिलेश ठाकुर, शंकर साह, शिवजी सिंह, जानकी प्रसाद यादव, योगी चौधरी, शंकर यादव, शेख इदरीश, मो कयुम, शेख जलील, सागीर राइन, सुशील महतो, मो तमन्ने, मो अनीश, अब्दुल कादिर, वशिष्ठ साह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.