स्थानीय प्रत्याशी को चुनती है विस क्षेत्र की जनता फोटो नंबर-38, संबोधित करते निवर्तमान विधायक के पति रुन्नीसैदपुर. निवर्तमान विधायक गुड्डी देवी के पति राजेश चौधरी प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि विधायक गुड्डी देवी सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. दो बार विधायक बन कर क्षेत्र में किये गये विकास व जन सेवा की बदौलत उन्हें भारी जन समर्थन भी मिल रहा है. उन्होने रालोसपा प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि राजग प्रत्याशी द्वारा नामांकन में दिए गए स्थायी पते में अपने को मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा विधानसभा के मतदान संख्या-15, क्रम संख्या-343 का मतदाता बताया गया है. उन्होंने वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि राजग गठबंधन द्वारा बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा गया है. उन्होंने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि निवर्तमान विधायक को जनता तीसरी बार चुन कर विधानसभा भेजेगी. मौके पर रंजन कुमार सिंह, सुरेश महतो, राम प्रवेश सिंह, विजय चौधरी, विपिन कुमार, चंद्रश्वर प्रसाद, मो इरफान, मो चांद व पिंटू शाही समेत अन्य मौजूद थे. इधर रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने श्री चौधरी के बातों का खंडन करते हुए कहा कि उनका पैतृक आवास रून्नीसैदपुर प्रखंड का धोबहा गांव है. बच्चों को पढ़ाने व व्यावसायिक कार्य से वे मुजफ्फरपुर में रहते है.
स्थानीय प्रत्याशी को चुनती है विस क्षेत्र की जनता
स्थानीय प्रत्याशी को चुनती है विस क्षेत्र की जनता फोटो नंबर-38, संबोधित करते निवर्तमान विधायक के पति रुन्नीसैदपुर. निवर्तमान विधायक गुड्डी देवी के पति राजेश चौधरी प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि विधायक गुड्डी देवी सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. दो बार विधायक बन कर क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement