सीतामढ़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने जिले के तीन थाना क्षेत्रों के 56 लोगों का शस्त्र जब्त करने का आदेश दिया है. संबंधित थानाध्यक्षों को उक्त लोगों का शस्त्र अविलंब थाना में जमा करा कर एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा गया है. इसके पीछे एक ही मकसद है कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना.
थानाध्यक्षों की रिपोर्ट की समीक्षा
परिहार, सोनबरसा और रून्नीसैदपुर थानाध्यक्षों ने उक्त 56 शस्त्र धारियों के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट की थी. सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में थानाध्यक्षों द्वारा कहा गया था कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए उक्त शस्त्र धारियों का शस्त्र जमा कराना जरूरी है.
12 अक्तूबर को जिला स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई़ इसमें थानाध्यक्षों की रिपोर्ट की गहन समीक्षा के बाद 56 लोगों का शस्त्र करने का निर्णय लिया गया था.
परिहार थाना क्षेत्र से इनके शस्त्र होंगे जब्त
परिहार थाना क्षेत्र के जिन शस्त्र धारकों का शस्त्र जब्त किया जाना है, उनमें कोइरिया-पिपरा के सच्चिदानंद सिंह, अमरनाथ सिंह, पकडि़या के देवनंदन सहनी, नोनाही के कौशल किशोर सिंह, रामभरोस सिंह, महादेवपट्टी के मनोज कुमार आजाद, लक्ष्मी राय, सुतिहारा टोले बाड़ा के रामचंद्र सिंह, विशनपुर के रामबाबू राय, लड़ूआही के गोपालजी ठाकुर, काशीनाथ ठाकुर, घाघरा के चंदेश्वर प्रसाद, जगदर के विमलेश कुमार व परवाहा के असरफुल कमर हैदरी शामिल है.
थाने में जमा होगा शस्त्र
सोनबरसा थाना क्षेत्र के जिन लोगों का शस्त्र थाना में जमा रहेगा, उनमें रजवाड़ा के अर्जुन चौधरी, सोनबरसा के रामसेवक महतो, चिलरा के गिरीशनंदन प्रसाद, कोहबरबा के विजय चंद्र सिंह, घुरघुरा के रामचंद्र पंडित, राम औतार पंडित, पकडि़या के राजेंद्र साह, बनरझूला के राम नारायण पूर्वे, मयूरवा के राजकिशोर सिंह व मुसहरनिया के राम प्रगास राय शामिल है.
इनका भी शस्त्र होगा जब्त
डीएम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के करड़वाना के रामज्ञान राय, मेघपुर के जीवछ चौधरी, रधाउर के सत्यानंद अजय, हरि शंकर ठाकुर, बनौली के राकेश कुमार तिवारी, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, श्रीखंडी भिट्ठा के मोजिबुर्रहमान, मेघपुर के रत्नेश्वर तिवारी, बघारी के रणधीर ठाकुर, मतौना के श्यामनंदन सिंह व सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार गांव के लक्ष्मण प्रसाद सिंह का भी शस्त्र थाना में जमा करने का आदेश दिया है.