150 में से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द फोटो नंबर- 18 प्रेक्षक व एडीएम सबसे अधिक बाजपट्टी विस क्षेत्र में है 23 प्रत्याशी सबसे कम बथनाहा में है 12 प्रत्याशी प्रतिनिधि, सीतामढ़ी/डुमरा. विस चुनाव को ले दाखिल नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गयी. जांच के बाद रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में गिरिजानंदन प्रसाद यादव के दाखिल नामांकन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया. इस तरह जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 150 में अब 149 प्रत्याशी रह गये हैं. 17 तक नामांकन वापसी 17 अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. यदि नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया तो कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन हर बूथ पर डबल इवीएम मशीन लगाना पड़ेगा. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्रत्याशी व समर्थक मौजूद थे. डबल इवीएम लगाने की नौबत नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब बाजपट्टी विस क्षेत्र में सबसे अधिक 23 प्रत्याशी रह गये हैं. सुरसंड में 19, बेलसंड व रीगा में 18-18, सीतामढ़ी में 16, रून्नीसैदपुर में 15, परिहार में 14 व बथनाहा विस क्षेत्र में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आयेगी कि किस विस क्षेत्र से कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे. यदि एक भी प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस नहीं लिये तो बेलसंड, सुरसंड, रीगा, सीतामढ़ी व बाजपट्टी विस क्षेत्र में मतदान के लिए हर बूथ पर दो-दो इवीएम लगाना पड़ेगा. कारण कि एक इवीएम में 16 बटन ही होता है, जिसमें एक नोटा बटन भी शामिल हैं. 15 से अधिक प्रत्याशी वाले विस क्षेत्र में बूथों पर दो-दो इवीएम की जरूरत पड़ेगी. चर्चा में रहे गिरिजानंदन रून्नीसैदपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में बुधवार को नामांकन का परचा दाखिल कर गिरिजानंदन प्रसाद यादव अचानक चर्चा में आ गये थे. वैसे चर्चा में अब भी हैं. भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनके नामांकन को लोग पचा नहीं पा रहे थे. हर लोग यह जानने की कोशिश में थे कि संवीक्षा के बाद श्री यादव का नामांकन पत्र स्वीकृत किया जाता है अथवा अस्वीकृत. नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया है. रून्नीसैदपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम देव नारायण मंडल ने बताया कि श्री यादव को फॉर्म ‘ए’ और ‘बी’ उपलब्ध कराने को कहा गया था. उपलब्ध नहीं कराने पर उनके नामांकन को अस्वीकृत कर दिया गया है. बॉक्स में :-रून्नीसैदपुर में 15 प्रत्याशी रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र में सीपीआइ एम प्रत्याशी देवेंद्र प्रसाद यादव, बसपा प्रत्याशी श्यामबाबू यादव, राजद प्रत्याशी मंगीता देवी, रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्र, सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी, राजपा प्रत्याशी किरण पासवान, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी राजाराम पासवान, नेशनल जनता पार्टी (इंडियन) प्रत्याशी चौधरी खुशवंत सिंह, शिव सेना के मृगेंद्र कुमार, निर्दलीय अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार साह, बजरंग बिहारी सिंह, लालबाबू राय व रामनरेश भगत आदि हैं. सुरसंड विस में 19 प्रत्याशी सुरसंड विस क्षेत्र में प्रत्याशियों ने राजद के सैयद अबू दौजाना, हिंदुस्तान आवाम मोरचा(सेक्यूलर) के शाहिद अली खां, बहुजन न्याय दल के संतोष कुमार, बमुपा के सत्य नारायण ठाकुर, बसपा के मुकेश कुमार सिंह, सपा के मनोज पूर्वे, सीपीआई के नवल किशोर राउत, निर्दलीय जयनंदन प्रसाद यादव, उमाशंकर गुप्ता, गोविंद ठाकुर, जह्नावी, महेश कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार चौधरी, विजय कुमार हाथी, विजय कुमार, सचिन शेखर, भारत भूषण सहनी व नवल मंडल शामिल है. बथनाहा में 12 प्रत्याशी बथनाहा विस क्षेत्र से कांग्रेस आई के सुरेंद्र राम, भाजपा के दिनकर राम, बहुजन समाज पार्टी के मनोज राम, जनता दल राष्ट्रवादी के कपिलदेव पासवान, नेशनल जनता पार्टी (इंडियन) के उमेश राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के इंदल पासवान, कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के साधु शरण दास, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के सुबोध राम, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के भोला राम, सपा के रामचंद्र पासवान, रामपा के राघवेंद्र राम, निर्दलीय दीपलाल पासवान बाघेला शामिल है. परिहार विस में 14 प्रत्याशी परिहार विस क्षेत्र के प्रत्याशियों में भाजपा की गायत्री देवी, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के गोपाल कुमार, बहुजन समाजवादी पार्टी की नीलम यादव, राजद के रामचंद्र पूर्वे, प्रॉटिस्ट ब्लॉक, इंडिया के सोगारथ पासवान, सपा के मो शम्स शाहनवाज, जनता दल राष्ट्रवादी के मो मुजीबुल रहमान, लोकतांत्रिक सर्वजन पार्टी के मो अशफाक, जन अधिकार पार्टी की सरिता यादव, सीपीआई के मो निजामुद्दीन अंसारी, लोक सेना के देवेंद्र ठाकुर, निर्दलीय मो मुस्तफा, जय नारायण महतो व सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता शामिल है. रीगा से 18 से प्रत्याशी रीगा विस क्षेत्र से कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अतुल बिहारी मिश्रा, प्रॉटिस्ट ब्लॉक के रामविलास बैठा, सपा के ताजुद्दीन हैदर खां, गरीब जनता दल के रामनरेश साह, बहुजन समाज पार्टी के उमेश साह, भाजपा के मोतिलाल प्रसाद, राजनीतिक विकल्प पार्टी के राजन कुमार, कांग्रेस के अमित कुमार, राकांपा के रामबाबू साह, भारतीय जन हितकारी पार्टी के प्रेम रंजन कुमार सिंह, लोकतांत्रिक सर्वजन समाज पार्टी के गोनौर दास, निर्दलीय ठाकुर चंदन कुमार सिंह, ब्रज मोहन कुमार, देवधारी निषाद, सदाबाबू सिंह, मो अब्बास शेख, रणधीर कुमार व प्रियतम पासवान शामिल है. सीतामढ़ी से 16 प्रत्याशी सीतामढ़ी से 16 प्रत्याशी हैं, जिसमें बसपा के इरशाद अहमद, राकांपा के इफ्तेखार आफताब, राजद के सुनील कुमार, भाजपा के सुनील कुमार पिंटू, राष्ट्रीय जन शांति पार्टी के अनूप महतो, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के उमेश कुमार सिंह, गरीब जनता दल सेक्यूलर के रमेश साह, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम विनय सिंह कुशवाहा, सपा के राम किशोर राय, हिंदूस्थान निर्माण दल के विनोद साह, निर्दलीय उमेश पासवान, चंद्रिका प्रसाद, नगीना देवी, राकेश कुमार टुन्ना, शाहिण प्रवीण व सत्येंद्र कुमार झा शामिल हैं. पुपरी से 23 प्रत्याशी बाजपट्टी विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ किशोर कुमार ने बताया कि सभी 23 नामांकन पत्र जांच में वैध पाये गये हैं. यहां से रालोसपा प्रत्याशी रेखा कुमारी, जदयू प्रत्याशी रंजू गीता, राकांपा के अंसार अहमद, शिव सेना के कुंदन कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के मनोज कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के सनोवर प्रवीण, नेशनल जनता पार्टी की रंजू कुमारी, झारखंड मुक्ति मोरचा के अवधेश कुमार, गरीब जनता दल के शंकर राय, बसपा के अखिलेश कुमार सिंह, सपा के मो अशफाक उर्फ चांद, भाकपा माले के शैलेंद्र सिंह उर्फ चुनचुन सिंह, निर्दलीय फूदन झा, श्यामबाबू चौधरी, रवींद्र कुमार साही, विजय कुमार झा, आस नारायण झा, देवेंद्र झा, मो शोयेब खां, मो हबीबुर्रहमान, रेखा देवी, अब्दुस सलाम व रेखा देवी आदि शामिल हैं. बेलसंड में 18 प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि जांच के बाद सभी 18 नामांकन पत्रों को वैध करार दिया गया है.
BREAKING NEWS
150 में से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द
150 में से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द फोटो नंबर- 18 प्रेक्षक व एडीएम सबसे अधिक बाजपट्टी विस क्षेत्र में है 23 प्रत्याशी सबसे कम बथनाहा में है 12 प्रत्याशी प्रतिनिधि, सीतामढ़ी/डुमरा. विस चुनाव को ले दाखिल नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गयी. जांच के बाद रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement