17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच डीलरों पर खाद्यान्न का 12.51 लाख बकाया

सीतामढ़ी/परिहार : काम के बदले अनाज योजना के तहत प्रखंड के कई डीलरों को खाद्यान्न दिया गया था. डीलर मजदूरों को काम के बदले खाद्यान्न देते थे. वर्ष 2002- 07 के बीच उक्त योजना बंद होने के बाद प्रखंड के आधा दर्जन डीलरों के यहां बड़ी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न शेष रह गया. बाद में […]

सीतामढ़ी/परिहार : काम के बदले अनाज योजना के तहत प्रखंड के कई डीलरों को खाद्यान्न दिया गया था. डीलर मजदूरों को काम के बदले खाद्यान्न देते थे.

वर्ष 2002- 07 के बीच उक्त योजना बंद होने के बाद प्रखंड के आधा दर्जन डीलरों के यहां बड़ी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न शेष रह गया. बाद में डीलरों द्वारा खाद्यान्न नहीं लौटाया गया.

बार-बार खाद्यान्न के बदले राशि जमा कराने का निर्देश दिया गया, बावजूद मात्र एक डीलर द्वारा पैसा जमा किया गया. सूत्रों ने बताया कि तत्कालीन एमओ को उक्त डीलरों से बीच-बीच में कुछ मिल जाता था और वे भी इस मामले पर चुप्पी साध लेते थे.

जिला से इस बाबत आये पत्र को दबा दिया जाता था. यही कारण है कि डीलरों से राशि की वसूली अब तक संभव नहीं हो सकी है. सूत्रों ने बताया कि बार-बार की नोटिस पर मनपौर के डीलर रामनंदन राय ने प्रखंड नजारत में 52 हजार 708 रुपये जमा कर दिया.

किसके यहां कितना बकाया जानकारी के अनुसार सिरसियां बाजार के डीलर राम विनय पासवान के यहां खाद्यान्न का 2.64 लाख बकाया है. सिरसियां के ही मेघनाथ साह पर 7.82 लाख बकाया है.

बाया के सियाराम महतो पर 15712, परसंडी के गोनू राय पर 6014 एवं इंदरवा के अब्दुल हइ पर एक लाख 83 हजार 511 रुपये बकाया है. डीलर अब्दुल हइ की मृत्यु हो चुकी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशिक इकबाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. नोटिस भेज कर राशि जमा करने को कहा जायेगा. जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें