सीतामढ़ी : राज्य सरकार व प्रशासन के प्रयास के बावजूद दलित व महादलित की दशा व दिशा नहीं बदल सकी है. करीब 75 वर्षीया एक महादलित महिला सहियारा पंचायत के कोदवारा गांव की अनार देवी बीडीओ से वृद्धावस्था पेंशन के लिए फरियाद ले कर आयी वृद्धा.
उन्होंने बीडीओ को बताया कि वह करीब 25-30 किमी की दूरी तय कर कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं. अब तक तीन बार आवेदन कर चुकी हैं लेकिन आज तक पेंशन नहीं मिला. हालांकि बीडीओ विनय कुमार सिंह ने वृद्धा से कागज लेकर देखा और बताया कि पेंशन स्वीकृत हो गया है.