दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक
बथनाहा : थाना परिसर में सोमवार को सदर डीएसपी राजीव रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर शांति व सौहार्द पूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. डीएसपी श्री रंंजन ने पूजा समिति के लोगों से हर हाल में 23 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन कर लेने का निर्देश दिया.
कहा कि पुलिस हर स्थिति से निबटने में सक्षम है. लोगों से उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे तत्वों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि ससमय उचित कार्रवाई की जा सके. पूजा समिति के लोगों ने सदर डीएसपी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
सभी समस्याओं से निबटने का भरोषा डीएसपी श्री रंजन ने दिया. मौके पर प्रशिक्षु एसपी धिरेंद्र कुमार, बीडीओ विनय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, अनि गंगा सोरेन, मुखिया संघ अध्यक्ष राम प्रवेश यादव, प्रखंड कांग्रस अध्यक्ष पंकज कुमार, मुखिया मनीष शुक्ला, अर्जून ठाकुर, रंजन झा, श्री कांत सिंह उर्फ बबलू व युनुस खान समेत दोनों समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद थे.