दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां गांव निवासी करीब 36 वर्षीय ललन चौबे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी है. जबकि एक अन्य पुनदेव भगत गंभीर रूप से घायल हुये हैं.
जानकारी के अनुसार नामनेशन के एक समारोह में शामिल होने के बाद वे अपने एक अन्य ग्रामीण के साथ शिवहर से बाइक से घर लौट रहे थे.
इसी बीच फतहपुर के बाद एनएच 104 पथ पर नीलगाय काे बचाने के कारण बाइक र्दुघटनाग्रस्त हो गयी. उन्हे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल शिवहर लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने चौबे को मृत घोषित कर दिया.
जबकि पुनदेव को एसकेएमसीएच मुजप्फरपुर रेफर कर दिया है.चौदह अक्तूबर को बंद रहेगी दवा की दूकानेंशिवहर. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर जिले के सभी दवा की दूकानें 14 अक्तूबर को बंद रहेगी. जिला अध्यक्ष राधाकांत गुप्ता ने बताया कि आनलाइन फार्मेसी के विरोध में यह निर्णय लिया गया है.
आपातकालीन सेवा के लिए ओंकार मेडिकल हाल अस्पताल गेट शिवहर को खोल कर रखा जायेगा. मौके पर जिला सचिव नवल किशोर चौधरी,सदस्य रामचंद्र गुप्ता समेत कई मौजूद थे.प्रथम मतदाता होंगे सम्मानित शिवहर.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने कहा कि बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने वाले प्रथम मतदाता को सम्मानित किया जायेगा.
22 शिवहर व 30 बेलसंड विधानसभा का मतदान एक नवंबर को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ही होगा. इसलिए मतदाताओं से अपील किया कि वे सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच जायें व लाइन लगाकर मतदान करना शुरू कर दें. ताकि मतदाता को समय को लेकर कोई कठिनाई नहीं हो.