पीएचसी प्रभारी समेत पांच पर मुकदमा
सीतामढ़ी : जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के पतनुका गांव के कैलास गोस्वामी ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के न्यायालय मे एक मुकदमा किया है.
जिसमें नानपुर पीएचसी प्रभारी डॉ रामाशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष ललन कुमार, थाना के मुंशी, पतनुका के सूरज गोस्वामी व शोभिता देवी को आरोपित किया है.