बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन सोमवार को 59 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा एवं संघीय मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौर में साइकिल व तांगा रैली निकाला.
साइकिल रैली में शामिल मोरचा के युवा कार्यकर्ताओं को सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद एवं तमलोपा के अनिल सिंह ने रवाना किया. उक्त रैली गौर शहर से गुजरते हुए गरुड़ा बाजार तक गयी.
वहां मोरचा कार्यकर्ताओं ने नवोदित प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की. मौके पर मोरचा नेता बृजकिशोर यादव, शिवशंकर पांडेय, विद्यानंद यादव, बिंदा लाल साह, राजकुमार साह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं गौर से निकला तांगा रैली पीपरा बाजार तक गयी. रैली का नेतृत्व सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद ने किया.
पीपरा बाजार पर सभा का भी आयोजन किया गया. पूजा अर्चना की वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती है, आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के बीच गौर-बैरगनिया रोड को नो-मेंस लैंड के पास जाम कर मोरचा नेताओं ने नाकेबंदी की. वहां पूजा अर्चना की गयी, जिसमें नवोदित प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कुमार एवं पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गयी.
चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने पर आपत्तिउधर संयुक्त मधेशी आंदोलन समिति ने मधेशी मोरचा के घटक दलों के प्रधानमंत्री चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने पर आपत्ति जताया है. समिति के उप संयोजक गोपाल ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि व्यवस्थापिका संसद की बैठक में बिना तर्क के मधेशी मोरचा सांसदों का शामिल होना, मधेश में जारी आंदोलन के धार को कुंद करने के समान है.
ऐसे मधेशी सांसद तीन दलों के सिंडिकेट को सहयोग कर आंदोलनकारियों का अपमान किया है. नवरात्रि को लेकर खुलेगी दुकानेंमधेशी संघर्ष समिति, गरुड़ा की ओर से प्रेस बयान जारी कर नवरात्रि को लेकर शाम चार बजे से दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं किसानों को कृषि कार्य के लिए पांच लीटर एवं ट्रैक्टर के लिए 10 लीटर डीजल का छूट दिया गया है. समिति के संयोजक बृजकिशोर यादव ने उक्त जानकारी दी है.