आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी फोटो नंबर-30, सास-ससुर से आशीर्वाद लेती रालोसपा प्रत्याशी रेखा गुप्तासीतामढ़ी : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चा तेज हो गयी है. प्रथम दिन कई दिग्गज समेत 15 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. कोई प्रत्याशी नामांकन के पूर्व मंदिरों में माथा टेका तो किसी ने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया. इनमें एक प्रत्याशी रेखा गुप्ता भी है. बाजपट्टी विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकलते वक्त अपने सास-ससुर से विजयी श्री का आशीर्वाद लिया. इसी प्रकार राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने घर से निकलते वक्त अपने कुल देवता कारीक बाबा के सामने माथा टेक कर विजयी श्री की कामना की. श्री पूर्वे ने जिला मुख्यालय शंकर चौक पहुंच कर काली मंदिर के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद मांगा. वहीं, सुरसंड विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सैयद अबु दौजाना एवं परिहार विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी ने भी नामांकन के पूर्व बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना नहीं भूले.
आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी
आशीर्वाद लेकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी फोटो नंबर-30, सास-ससुर से आशीर्वाद लेती रालोसपा प्रत्याशी रेखा गुप्तासीतामढ़ी : विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चर्चा तेज हो गयी है. प्रथम दिन कई दिग्गज समेत 15 प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement