आज भी चचरी पुल आवागमन का है साधन फोटो नंबर- 13 यही है आने-जाने का सहारा चचरी पुल — गांव में नहीं है बिजली की सुविधा — शौचालय योजना का भी लाभ नहीं — नरहा पंचायत के ढ़ाब टोला का हालरीगा : रीगा विस क्षेत्र में तीन प्रखंड क्रमश: रीगा, सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड पड़ता है. सुप्पी प्रखंड की नरहा पंचायत में है ढ़ाब टोला. यहां के लोग विकास की मुख्य धारा से काफी पीछे हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो भूमिहीन है. यहां के लोग रीगा प्रखंड से भी जुड़े हुए हैं. रीगा हीं बाजार करने आते हैं. चीनी मिल से महज 500 गज पर बागमती नदी की पुरानी धारा के किनारे बसा यह टोला कई सुविधाओं से वंचित है. — हर चुनाव में देते हैं वोट टोला के लोगों को अब भी आशा है कि जनप्रतिनिधि उनलोगों की ओर ध्यान करेंगे. यही सोच हर बार की तरह इस चुनाव में भी लोग शत-प्रतिशत वोट करने का निर्णय लिये हैं. यहां के मतदाता अब काफी जागरूक हो गये हैं. कहते हैं कि वोट तो देंगे, लेकिन उसे जो गांव में सड़क व नदी की पुरानी धारा पर पुल का निर्माण कराने का वादा करेगा. अब इस समस्या को नहीं सहा जा रहा है. बता दें कि आजादी के पूर्व बसे इस टोला के लोग नदी में पुल नहीं होने के चलते चचरी पुल के सहारे आते-जाते हैं. इसी चचरी से बच्चे स्कूल आते-जाते हैं. कोई अनहोनी होने की बराबर आशंका बनी रहती है. बता दें कि यह चचरी पुल हीं किसी नेता की देन नहीं, बल्कि ग्रामीण आपस में चंदा कर बनवाये हैं. — तीन किलोमीटर पर है बूथ टोला के हलखोरी सहनी, फगुनी सहनी, नागेंद्र सहनी, मुन्ना राय, शिवजी राय व विनोद पासवान ने बताया कि नरहा गांव में बूथ है जो टोला से तीन किलोमीटर पर है. टोला की सड़क ईंट सोलिंग के लिए तरह रही है. यहां की बिजली की सुविधा भी नहीं है. शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलने से अधिकांश घरों में शौचालय का अभाव है. बता दें कि नरहा पंचायत के वार्ड नंबर-10 में ढ़ाब टोला पड़ता है.
आज भी चचरी पुल आवागमन का है साधन
आज भी चचरी पुल आवागमन का है साधन फोटो नंबर- 13 यही है आने-जाने का सहारा चचरी पुल — गांव में नहीं है बिजली की सुविधा — शौचालय योजना का भी लाभ नहीं — नरहा पंचायत के ढ़ाब टोला का हालरीगा : रीगा विस क्षेत्र में तीन प्रखंड क्रमश: रीगा, सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड पड़ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement