सीतामढ़ी : विस चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन का परचा भरा जायेगा. 14 अक्तूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है. नामांकन व इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नामांकन व प्रत्याशियों के साथ हीं उनके समर्थकों की हर गतिविधियों पर नजर […]
सीतामढ़ी : विस चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन का परचा भरा जायेगा. 14 अक्तूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है. नामांकन व इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नामांकन व प्रत्याशियों के साथ हीं उनके समर्थकों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफर को लगाया गया है.
किस क्षेत्र का कहां नामांकन
रीगा विस क्षेत्र के लिए डीसीएलआर सदर सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में तो बथनाहा के लिए एडीएम, विभागीय जांच सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन का परचा दाखिल किया जायेगा.
परिहार के लिए डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में, सुरसंड के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में, सीतामढ़ी के लिए सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में व रून्नीसैदपुर के लिए एडीएम सामान्य के कार्यालय कक्ष में नामांकन का परचा दाखिल किया जायेगा.
बाजपट्टी विस क्षेत्र के प्रत्याशी पुपरी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में तो बेलसंड विस क्षेत्र के प्रत्याशी बेलसंड एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे. जिला मुख्यालय में छह विस क्षेत्रों के लिए नामांकन का परचा दाखिल किया जायेगा.
काफी भीड़ होने की संभावना को ले इसे नियंत्रित करने के लिए सात स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. वहां पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इन स्थानों के अलावा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के समीप व अन्य स्थानों पर भी तैनाती की गयी है.
उड़नदस्ता दल का गठन
नामांकन के दौरान अवैध राशि वितरण, वोटरों को प्रलोभन देने वाले, अवैध शराब, अवैध शस्त्र व अवैध वाहनों के परिचालन की प्रबल संभावना को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस द्वारा संयुक्त रूप से उड़नदस्ता दल व स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है.
मुख्यालय में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एसडीसी मंजूर अली व मुख्यालय डीएसपी राजवंश सिंह रहेंगे.