10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौनाहा में पेट्रोल से लगी आग, चार घर जले, महिला की मौत

गौनाहा/बेतिया : घर में स्टॉक करके रखे गये पेट्रोल से शनिवार शाम अचानक आग लग गयी और दस मिनट के भीतर ही तीन घर जलकर राख गये. आग की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत हो गयी. हादसा भारत-नेपाल सीमा के भिखना ठोरी में हुआ है. सूचना पर पहुंचे एसएसबी, नेपाली प्रहरी […]

गौनाहा/बेतिया : घर में स्टॉक करके रखे गये पेट्रोल से शनिवार शाम अचानक आग लग गयी और दस मिनट के भीतर ही तीन घर जलकर राख गये. आग की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत हो गयी.

हादसा भारत-नेपाल सीमा के भिखना ठोरी में हुआ है. सूचना पर पहुंचे एसएसबी, नेपाली प्रहरी व फायर ब्रिगेड बचाव में जुट गये.

हालांकि, सहोदरा पुलिस पेट्रोल होने की बात से इनकार कर रही है. वहीं ग्रामीण घर में पेट्रोल होने की बात बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सहोदरा थाना क्षेत्र के भिखनाठोरी की रहनेवाली खैरुन निशा शनिवार की शाम अपने मकान में बैठी थीं.
इसी दौरान अचानक उनके मकान में आग लग गयी. लोग जब तक पहुंचते, तबतक आग ने प्रचंड रूप घारण कर लिया. दस मिनट में ही आसपास के चार घरों को आग ने अपना निशाना बना लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया.
खैरुन निशा की भी आग के चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एसएसबी व नेपाली प्रहरी जवान मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गये. फायर ब्रिगेड व सहोदरा पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था.
11 लाख की संपत्ति जली
पीड़ितों के मुताबिक, आग से 11 लाख की संपत्ति जली है. मृतका खैरुन निशा की नतिनी रोशन तारा ने बताया कि तीन मकान उसकी नानी के जले हैं. इसमें टीवी, मोबाइक, जेवर, ढ़ाई लाख नगद समेत पांच लाख के सामान की क्षति हुई है. अगलगी में धनु उराव का भी मकान जला है.
धनु के मुताबिक, तीन लाख 50 हजार नगद, टीवी, फर्नीचर, जेवर समेत छह लाख की क्षति हुई है. इंडो-नेपाल सरहद से सटे भारतीय क्षेत्र के गांव इन दिनों आग से खेल रहे हैं. तस्करी के लिहाज से कालाबाजारी कर घरों में बड़ी मात्रा में पेट्रोल स्टॉक किया जा रहा है.
यकीनन यह खतरनाक है. गांव के गांव बारूद में मुहाने पर हैं. बार्डर की सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और लोग यदि समय रहते चेते नहीं तो सीमाई इलाका दहल सकता है. दरअसल, नेपाल में मधेशी आंदोलन के चलते डीजल-पेट्रोल का निर्यात ठप हो
गया है.
इससे नेपाल में ईंधन की भारी किल्लत शुरू हो गयी है. दो पहिया नेपाली वाहन तो भारत के पेट्रोल पंपों से आकर पेट्रोल भरवा ले रहीं है, लेकिन चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक हैं.
लिहाजा सीमा पर बसे लोगों ने इसकी तस्करी शुरू कर दी है. दिन में भारी मात्रा में पेट्रोल पंपों से डीजल और पेट्रोल की खरीद कर घरों में स्टॉक किया जा रहा है और रात के अंधेर में इसे सीमा पार भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें