परिहार प्रखंड का मामला
Advertisement
लिपिक निलंबित, बीडीओ से स्पष्टीकरण
परिहार प्रखंड का मामला सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने परिहार प्रखंड कार्यालय के लिपिक राकेश कुमार राम को निलंबित कर दिया है. साथ ही उक्त कर्मी के मामले में स्थानीय बीडीओ कामिनी देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीडीओ को पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. क्या […]
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने परिहार प्रखंड कार्यालय के लिपिक राकेश कुमार राम को निलंबित कर दिया है.
साथ ही उक्त कर्मी के मामले में स्थानीय बीडीओ कामिनी देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीडीओ को पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
क्या है पूरा मामला
लिपिक श्रीराम 25 अगस्त 15 से ही कार्यालय से गायब चल रहे थे. फिर भी बीडीओ के स्तर से इसकी कोई सूचना डीएम को नहीं दी जा रही थी. इसका नाजायज लाभ उठा उक्त लिपिक भी कार्यालय से गायब रहा. सूत्रों ने बताया कि श्री राम के गायब रहने के चलते विस चुनाव से संबंधित प्रथम नियुक्ति पत्र का बिना तामिला का लौट आया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम श्री रौशन ने लिपिक को निलंबित कर दिया है. वहीं, काफी विलंब से लिपिक के बारे में सूचना दिये जाने पर बीडीओ से जवाब-तलब किया गया है. निलंबन अवधि में उक्त लिपिक का मुख्यालय सुरसंड प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है. बताया गया है कि श्री राम इससे पूर्व भी निलंबित हुए थे. उस दौरान वे पुपरी प्रखंड में थे.
नाबालिग लड़की को
अगवा किया
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बैजु लाल साह ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें रामजीवन साह, जानकी साह, बबलू साह, सियाराम साह, दिलीप साह, विनोद साह, अलसी देवी समेत नौ को आरोपित किया है.
वही थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव में मंगलवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर एक दंपति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी मोती महतो एवं पत्नी लीलावती देवी को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें रामश्रेष्ठ महतो, छोटू महतो, शोभा देवी, मिथिलेश देवी एवं छोटू महतो की पत्नी को आरोपित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement