17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रुपये के उपकरण की चोरी

रोसड़ा : शहर के आंबेडकर चौक के समीप स्थित डॉ नंदन अल्ट्रासाउंड सेंटर में बीती रात चोरों ने क्लिनिक का दरवाजे का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के महत्वपूर्ण उपकरण की चोरी कर ली. क्लिनिक के डॉक्टर राजमणी नंदन ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है़ इसमें अज्ञात चोर को आरोपित […]

रोसड़ा : शहर के आंबेडकर चौक के समीप स्थित डॉ नंदन अल्ट्रासाउंड सेंटर में बीती रात चोरों ने क्लिनिक का दरवाजे का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के महत्वपूर्ण उपकरण की चोरी कर ली. क्लिनिक के डॉक्टर राजमणी नंदन ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है़ इसमें अज्ञात चोर को आरोपित किया गया है़
डॉ नंदन ने बताया है कि नित्य की भांति 18 अगस्त की संध्या सात बजे अपनी क्लिनिक को बंद कर घर चले गये थ़े बुधवार की सुबह क्लिनिक की सफाई करने वाली महिला से पता चला कि क्लिनिक का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है़
इस सूचना पर जब वे क्लिनिक पर आये तो स्थिति को देखकर अचंभित रह गय़े प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि एक इसीजी मशीन, एक लैपटॉप, दो अल्ट्रासाउंड प्रो, एक सोनी थर्मल प्रिटंर, दो बंडल सोनी पेपर रोल, एक ओनिडा कलर टीवी, एक मॉनीटर समेत रिपोर्टिग पेड एवं परदा आदि उपकरण की चोरी कर ली गयी थी.
वहीं कई उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था़ सभी चोरी गये उपकरणों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी गयी है़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्लिनिक की छानबीन की़ थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस व्यवसाय से संबंधित लोगों की संलिप्तता हो सकती है़ वैसे उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें