पीसी हाइस्कूल पटसा में प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता को कायम रखना है तो प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना होगा.
इसके लिए हमारा विद्यालय हमेशा प्रयासरत रहेगा. अध्यक्षता निदेशक राम किशोर राय ने की. उन्होंने कमजोर तबके के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देकर उन्हें आगे लाने की बात भी की. छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, प्रहसन, भाषण, एकांकी प्रस्तुत किया. रिकार्डिग डांस वंदे मातरम (राष्ट्रीय गीत) भाग्यविधाता, छोटी सी आशा की प्रस्तुत से लोग गदगद हो उठे. श्रुतिका, जायसी, साक्षी गौतम, नीधि, रीया, मानसी आदि छात्रों ने भाग लिया. मौके पर जगन्नाथ झा, दयाशंकर साहु, उदयचंद्र मिश्र, योगानंद मिश्र, भारती किशोर राय, चंद्रशेखर झा, सुमन कुमार चौधरी, राकेश चौधरी, डॉ अरुण कुमार थे. मुख्य अतिथि बीडीओ, प्रमुख, थाना प्रभारी, विदूर झा, पिंकू सिंह, फूलकांत चौधरी व डॉ रमन कुमार झा थे.