मुजफ्फरपुर. :एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में गठित एंटी रैगिंग टीम ने सोमवार को सीनियरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
Advertisement
एमआइटी . नये छात्रों की रैगिंग रोकने के लिए बनी टीम
मुजफ्फरपुर. :एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में गठित एंटी रैगिंग टीम ने सोमवार को सीनियरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नये सत्र के छात्रों के लिए नामांकन के लिए एबीएच हॉल को सीनियरों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिये जाने के बावजूद सोमवार को कुछ सीनियर छात्रों ने वहां घुसने की कोशिश […]
नये सत्र के छात्रों के लिए नामांकन के लिए एबीएच हॉल को सीनियरों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिये जाने के बावजूद सोमवार को कुछ सीनियर छात्रों ने वहां घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां उपस्थित एंटी रैगिंग के सदस्यों ने उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. एमआइटी के अंदर व बाहर इस टीम की पूरी नजर है. रैगिंग के दोषी पाये जाने वाले छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्णय लिया गया है.
एमआइटी में नये सत्र के छात्रों का नामांकन जारी है. इस बार नामांकन के दौरान रैगिंग को रोकने के लिए मुकम्मल इंतजाम संस्थान प्रबंधन ने किये हैं. इसके लिए शिक्षकों की एंटी रैगिंग स्क्वायड बनायी गयी है. इस पर नजर रखने के लिए दोनों पाली में दस-दस शिक्षकों को लगाया गया है.
इन शिक्षकों द्वारा रैगिंग को रोकने के लिए पुराने व हॉस्टल के छात्रों को नामांकन स्थल एबीएच हॉल के पास मंडराने के साथ ही नामांकन के लिए आये छात्रों के पास सीनियरों को आने से रोकना, संस्थान के बाहर तीनों मुख्य द्वार पर भी पूरी मुस्तैदी से नजर रखने के साथ ही छात्रों को सकुशल रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर पहुंचने की जिम्मेदारी दी गयी है.
बाज नहीं आ रहे सीनियर संस्थान ने शनिवार से नये छात्रों का नामांकन शुरू कर दिया है. पहले ही दिन छात्रवास में रहने वाले कुछ सीनियरों ने नामांकन कराने आये छात्रों से रैगिंग करने की कोशिश की, लेकिन एंटी रैगिंग टीम की मुस्तैदी से वे सफल नहीं हो सके.
सोमवार को भी नामांकन स्थल एबीएच हॉल की ओर कई बार घुसने का प्रयास किया, लेकिन वे उसमें सफल नहीं हो सके. इन छात्रों के चेहरे को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है. नामांकन के बाद अनुशासन समिति ऐसे छात्रों से पूछताछ कर इन पर कार्रवाई कर सकती है.
चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही एंटी रै¨गग टीम संस्थान के एबीएच हॉल से लेकर तीनों मुख्य द्वार पर मुस्तैद दिखी. संस्थान के गेट नंबर चार पर सहायक प्राध्यापक डॉ. आरके झा व जगदीश कुमार मुस्तैद थे.
गेट नंबर एक व दो पर अमरेश कुमार व राजीव रंजन ने मोर्चा संभाल रखा था. प्रभारी प्राचार्य राम सागर सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार व प्रोफेसर वीके आर्या तीनों बाइक से संस्थान के प्ले ग्राउंड व छात्रवास का लगातार मुआयना कर रहे थे. वे यहां जुटने वाले सीनियरों को वापस अपने छात्रवास में जाने का निर्देश दे रहे थे. वहीं संयुक्त निबंधक प्रोफेसर मणिकांत कुमार नामांकन हॉल से लेकर पूरे प्रशासनिक भवन पर लगातार अपनी पैनी निगाह जमाये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement