27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के दो गुटों में मारपीट

गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में हुआ विवाद सीतामढ़ी : शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट में मारपीट की घटना हुई. खेल मैदान से आरंभ मारपीट की घटना शहर के दीपक स्टोर वाली गली से लेकर चकमहिला बस स्टैंड तक होती रही. जिसमें आधा दर्जन […]

गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में हुआ विवाद
सीतामढ़ी : शहर स्थित श्री राधा-कृष्ण गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को छात्रों के दो गुट में मारपीट की घटना हुई. खेल मैदान से आरंभ मारपीट की घटना शहर के दीपक स्टोर वाली गली से लेकर चकमहिला बस स्टैंड तक होती रही. जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्रों के घायल होने की सूचना है.
दो छात्र का सिर फट गया है. जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ दोनों गुट के छात्र को खदेड़ कर अलग-अलग कर दिया. एहतियात के तौर पर अब भी सशस्त्र बलों की तैनाती शहर के विभिन्न स्थानों पर की गयी है.
बताया जाता है कि घटना की शाम चकमहिला के छात्र कॉलेज के खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान मेहसौल गांव के कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीच से गुजर रहे थे.
जिसका विरोध करने पर विवाद उत्पन्न हो गया. चकमहिला के छात्रों ने मेहसौल के एक छात्र सोफियान को मारपीट कर सिर फोड़ दिया. सोफियान के साथ मौजूद उसके साथियों ने घटना की सूचना अपने दोस्तों को दी. सूचना मिलने पर दर्जनों छात्र परंपरागत हथियार से लैस होकर कॉलेज के बाहर एकत्रित होने लगे. इस खतरा को चकमहिला के छात्र भांप चुके थे. उन्होंने ने भी अपने साथियों को बुला लिया.
15 मिनट तक एक-दूसरे पर चलाया चेन-बेल्ट
दोनों गुट के छात्र कॉलेज के बाहर एक-दूसरे से भिड़ गये. एक-दूसरे को खदेड़-खदेड़ कर पीटा जाने लगा. 15 मिनट तक मारपीट की घटना के दौरान पुलिस पिकेट के पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते हुए नगर थाना पुलिस को सूचना दी.
हालांकि, नगर थाना पुलिस के पहुंचने से पूर्व मेहसौल व चकमहिला के छात्रों के बीच पथराव होने लगा. जिसमें आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. नगर थाना पुलिस ने पहुंच कर सख्ती से दोनों गुट के छात्र को अलग किया. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे.
डुमरा : निर्वाचन आयोग के स्तर से निर्धारित तिथि पर शुक्रवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसी सूची के आधार पर अगला विधानसभा चुनाव होना है. नयी सूची में एक जनवरी 2015 तक 18 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके बड़ी संख्या में युवाओं का नाम जोड़ा गया है. अब जिले में वोटरों की संख्या बढ़ कर 21 लाख 62 हजार 173 हो गयी है. सबसे अधिक वोटर बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में हैं.
11,48,895 पुरुष वोटर
जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1148895 पुरुष वोटर एवं 1013219 महिला वोटर हैं. अन्य वोटरों की संख्या 59 है. रीगा विधानसभा क्षेत्र में 150631 पुरुष एवं 131534 महिला वोटर हैं. इसी तरह बथनाहा में 145122 व 130872, परिहार में 149950 व 134557, सुरसंड में 151135 व 135146, बाजपट्टी में 151031 व 132723, सीतामढ़ी में 138627 व 120207, रून्नीसैदपुर में 137355 व 118845 एवं बेलसंड विस क्षेत्र में 125869 पुरुष व 109335 महिला वोटर हैं.
जिले में 59 अन्य वोटर : जिले में थर्ड जेंडर के वोटरों की संख्या 59 है, जिसमें सबसे अधिक रीगा विस क्षेत्र में 14 हैं. इसी तरह बथनाहा में 12, परिहार में 11, सीतामढ़ी में 10, रून्नीसैदपुर में सात, सुरसंड में चार व बेलसंड में एक वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें