Advertisement
सीतामढ़ी में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
परसौनी (सीतामढ़ी) : परसौनी थाना क्षेत्र के देमा पश्चिम गाछी टोल में रविवार रात एक घर में चोरी कर भाग रहे युवक की पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक मो हाशिम मंसूरी पिता भुटाई मियां रीगा थाना के पिपराही टोले कालिकापुर का रहनेवाला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे […]
परसौनी (सीतामढ़ी) : परसौनी थाना क्षेत्र के देमा पश्चिम गाछी टोल में रविवार रात एक घर में चोरी कर भाग रहे युवक की पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक मो हाशिम मंसूरी पिता भुटाई मियां रीगा थाना के पिपराही टोले कालिकापुर का रहनेवाला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के जेब से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, डायरी, सिम व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रात करीब दो बजे मो सुखारी मंसूरी के घर पांच लोग चोरी की नीयत से घुसे थे. सुखारी का पुत्र मो अबुलैश
आंगन में व पत्नी अफसाना खातून घर में सोयी थी. एक व्यक्ति ने अफसाना खातून के सिर में रिवाल्वर सटा कर ट्रंक की चाबी मांगी. आनाकानी करने पर चोरों ने बक्से का ताला तोड़ना शुरू किया.
अबुलैश ने चोर-चोर शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण जग गये और सुखारी मंसूरी के घर की ओर दौड़ पड़े. चार चोर घर की टाट तोड़ कर भागने में सफल रहे, जबकि मो हाशिम मंसूरी बक्सा के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया. ग्रामीण उस पर टूट पड़े और पीट-पीट कर मार डाला. भागने के दौरान चारों चोर जेवरात व अन्य सामान ले गये.
थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिजन द्वारा भूमि विवाद में साजिश के तहत हत्या करने की बात कही जा रही है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
भूमि विवाद में हत्या की आशंका
उधर सदर अस्पताल में शव पहुंचने पर मृतक के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मो हाशिम की हत्या को भूमि विवाद से जोड़ कर भी देखा जा रहा है. पिपराही टोले कालिकापुर के मुखिया पति शिवजी भंडारी ने कहा कि हाशिम नेक दिल इंसान था, साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी है.
करीब 19 माह पूर्व मो हाशिम की पुत्री रूबी खातून को जला कर मार डाला गया था. इस मामले में मो हाशिम ने भाई अब्दुल कलाम मंसूरी समेत अन्य को आरोपित किया था. केस में 27 जुलाई (सोमवार) को ही हाशिम की कोर्ट में गवाही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement