12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में शामिल होकर लड़ेंगे चुनाव : ज्ञानू

डुमरा : एनडीए वन की सरकार में बिहार का विकास हुआ. तब भाजपा भी सरकार में थी. एनडीए टू में नीतीश कुमार के अहंकार को देख जदयू का दाम छोड़ दिया. जदयू के कई विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उक्त बातें विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कही. श्री सिंह गुरुवार को विधान […]

डुमरा : एनडीए वन की सरकार में बिहार का विकास हुआ. तब भाजपा भी सरकार में थी. एनडीए टू में नीतीश कुमार के अहंकार को देख जदयू का दाम छोड़ दिया. जदयू के कई विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उक्त बातें विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कही. श्री सिंह गुरुवार को विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के डुमरा स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे भी भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगे.
बिहार को मिलेगा विशेष पैकेज
पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सीतामढ़ी आये श्री ज्ञानू ने 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में पीएम के कार्यक्रम में जिले के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. बताया कि रैली में पीएम बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे.
बिहार में अगली सरकार भाजपा की
हाल में ट्वीटर पर चर्चित सांप-चंदन वाली बात पर श्री ज्ञानू ने कहा कि लालू व नीतीश आपस में एक दूसरे पर व्यंग्य कर रहे हैं. जदयू के पास न सही कार्यकर्ता है और न ही नेता. नीतीश के खाते से स्वजातीय वोट भी खिसक गया है. समता पार्टी जैसा हश्र नीतीश का होगा. बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनेगी.
अद्वितीय होगी पीएम की सौगात
विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी व शिवहर जिला के लोगों से पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. कहा, पीएम बिहार को जो सौगात देंगे वह अद्वितीय होगा. पीएम के इस आगाज के साथ बिहारवासी परिवर्तन के इस बयार में सपनों का बिहार बनाने की मंशा को पूरी करेंगे. मौके पर भाजपा नेता प्रो उमेश चंद्र झा, प्रो शैलेश झा व अरुण कुमार गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें