17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के 17 कार्यालय परिचारी बरखास्त

सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ डीएन मल्लिक ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 17 कार्यालय परिचारी को सेवा से बरखास्त कर दिया है. बताया गया है कि जिला नियोजन समिति के 18 अप्रैल 15 को लिये गये निर्णय व हाई कोर्ट के आदेश पर उक्त […]

सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ डीएन मल्लिक ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत 17 कार्यालय परिचारी को सेवा से बरखास्त कर दिया है. बताया गया है कि जिला नियोजन समिति के 18 अप्रैल 15 को लिये गये निर्णय व हाई कोर्ट के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गयी है. खास बात यह कि जिन कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है, वे वैसे कर्मी हैं जिनकी नियुक्ति हाई कोर्ट के आदेश पर नहीं, बल्कि जिला चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में की गयी थी. — इनकी गयी नौकरी जिन कर्मियों की सेवा समाप्त की गयी है, उनमें पीएचसी बथनाहा के कार्यालय परिचारी धर्मनाथ सिंह, पीएचसी बाजपट्टी के रमाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, सदर अस्पताल के प्रेम कुमार शर्मा, पीएचसी बथनाहा के ईश्वरनाथ झा, पीएचसी सोनबरसा के रामलक्ष्मण सिंह, एएनएम स्कूल, सीतामढ़ी के शंभु ठाकुर व गणेश राम, पीएचसी सुरसंड के गजेंद्र महतो, पीएचसी रून्नीसैदपुर के ईश्वर राम, पीएचसी बेलसंड के भोला मेहतर, शिवजी राम, पीएचसी मेजरगंज के रामबाबू चौधरी, पीएचसी रीगा के सहदेव पासवान, पीएचसी रून्नीसैदपुर के रामलखन पासवान, पीएचसी डुमरा के रमाशंकर बैठा, पीएचसी मेजरगंज के मोहन पासवान व पीएचसी सोनबरसा की उर्मिला कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें