Advertisement
युवाओं को नौकरी मिली, न रोजगार : अंजारूल
सीतामढ़ी : लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध युवा कांग्रेस हल्ला बोल पोल खोल अभियान चलायेगी. सोमवार को पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष लाखों युवाओं को […]
सीतामढ़ी : लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध युवा कांग्रेस हल्ला बोल पोल खोल अभियान चलायेगी. सोमवार को पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, परंतु 400 दिन बीत जाने के बाद भी न तो किसी युवा को नौकरी अथवा रोजगार नहीं दिया गया और न अब तक रोजगार का कोई एजेंडा तैयार किया गया.
प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया था कि विदेशों में जमा काला धन को भारत में वापस लाकर प्रत्येक नागरिकों के खातों में 15 लाख रुपये भेजा जायेगा, जो हवा-हवाई साबित हो रहा है. तौहीद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव आते ही मतदाताओं को ठगने के लिए लोक लुभावन कार्यक्रमों के साथ बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ रही है. जनता इसका जवाब विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूफड़ा साफ करके देगी.
बाइक जुलूस आज
उन्होंने कहा कि मनरेगा, खाद्य सुरक्षा विधेयक में कटौती, भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध सीतामढ़ी लोकसभा युवा कांग्रेस एवं विधानसभा युवा कांग्रेस 21 जुलाई को बाइक जुलूस निकाल कर मोदी के झूठे वादे की पोल खोलेंगे. 23 जुलाई को पटना में प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विरोध मार्च किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement